Farmer Registration Camps : किसानों के लिए विशिष्ट फॉर्मर आइडी मिलेगी। इसके लिए क्या दस्तावेज चाहिए, कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया क्या है, इसके फायदे क्या हैं, शिविर कब से कब तक लगेंगे। सब कुछ जानिए एक नजर में...।
जयपुर। राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसके तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ट किसान आईडी प्रदान की जाएगी। इस आईडी के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी, साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी।
किसान आईडी बनाने के लिए 5 फरवरी से 31 मार्च तक राज्य की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का समय प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक रहेगा। किसान अपनी ग्राम पंचायत में शिविर कार्यक्रम की जानकारी www.rjfr.agristack.gov.in पोर्टल पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जयपुर में किसान रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक होगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट किसान आईडी बनाई जाएगी।
किसान आईडी तैयार करने के साथ-साथ, शिविरों में निम्नलिखित योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा:
किसान रजिस्ट्री, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है। इसमें कृषक के जनसांख्यिकीय विवरण, कृषि भूमि का विवरण, प्रत्येक कृषि भूखंड के जीपीएस निर्देशांक, उस पर बोई गई फसलों का विवरण आदि को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। प्रत्येक किसान को 'आधार' आधारित 11 अंकों की विशिष्ट किसान आईडी आवंटित की जाएगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।
भविष्य में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान आईडी आवश्यक होगी। राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए किसान आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में नामांतरण एवं क्रय-विक्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी किसान आईडी आवश्यक होगी।