
राजस्थान में दाल की कीमतों पर बेतहाशा बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए अब संभागस्तर पर रिटेल काउंटर खोले जाएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति शासन सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यह निर्णय दाल मिल एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में लिया गया है।
इस कवायद के तहत राज्य दाल मिल एसोसिएशन बाज़ार भाव से सस्ती कीमतों पर डालें उपलब्ध कराएगा। उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों पर दाल उपलब्ध कराने के लिए काउंटर्स शुरू किये जाएंगे। इन काउंटर्स पर 120 रूपए प्रतिकिलो की दर से तुअर (अरहर) और उड़द की दाल आम उपभोक्ता को उपलब्ध कराई जायेगी।
सहायक आयुक्त भवानी सिंह पंवार के मुताबिक़ राज्य सरकार के आग्रह पर दाल मिल एसोसिएशन स्वेच्छा से रिटेल काउंटरों पर अन्य दालों के साथ तुअर (अरहर) और उड़द दाल भी आम उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर मुहैया करवाएगा।
काउंटर्स पर इन कीमतों पर मिलेंगी दालें
संभागस्तर पर विभिन्न जगह लगाए जाने वाले काउटरों पर बाज़ार मूल्य की तुलना में कम कीमतों पर डालें उपलब्ध कराई जाएंगी। काउंटर्स पर मिलने वाली दालों के भाव इस तरह से रहेंगे।
तुअर (अरहर) और उडद दालें 120 रूपए प्रतिकिलो
मूंग छिलका 82 रूपए प्रतिकिलो
मूंग मोगर 96 रूपए प्रतिकिलो
चना दाल 70 रूपए प्रतिकिलो
मटर दाल 40 रूपए प्रतिकिलो
गौरतलब है कि राजस्थान में तुअर की दाल का 3000 टन और उडद की दाल का उपभोग 7000 टन है। प्रदेश में तुअर का 31 प्रतिशत और उडद का 5.93 प्रतिशत उत्पादन है। इस प्रकार सभी दालों का कुल उत्पादन 21.24 लाख टन है।
Published on:
28 Apr 2016 12:36 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
