
RPSC Recruitment
Good News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। मैथ्स, फिजिक्स, इकोनोमिक्स, लॉ सहित 48 विषयों के लिए कुल 1913 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की संख्या संभावित है और इन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी।
शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित स्ट्रीम में मास्टर डिग्री से लेकर पीएचडी डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर साकते हैं। साथ ही, अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) या सीएसआइआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) या समकक्ष परीक्षा एसएलईटी/एसईटी उत्तीर्ण कर रखी हो। एससी, एसटी, एमबीसी, बीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थियों को 5 फीसदी अंकों की छूट दी जाएगी। 1 जून, 2002 से पूर्व किसी भी राज्य से एसएलईटी/एसईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। जबकि, 1 जून 2002 को या उसके पश्चात अन्य राज्यों से एसएलईटी/एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
आयु सीमा
1 जुलाई, 2023 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राजस्थान राज्य के आरक्षित श्रेणी के मूल निवासियों को ही आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट मिलेगी। कार्मिक विभाग की ओर से 23 सितंबर, 2020 को जारी अधिसूचना के अनुसार जो अभ्यर्थी 31 दिसंबर, 2020 को आयु सीमा के भीतर थे, उन्हें 31 दिसंबर, 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा। विधवा और तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन ली जाएगी।
25 जुलाई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन कर 25 जुलाई (रात 11.59 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Published on:
22 Jun 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
