
SBI Junior Associates Recruitment 2023
SBI Junior Associates Recruitment 2023 : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8283 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 940 पद राजस्थान के लिए हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 7 दिसंबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेेंगे।
राजस्थान के लिए निकाले गए 940 पदों में से एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और सामान्य अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 159, 122, 188, 94 और 377 पद हैं। दिव्यांग और पूर्व सैनिकों के लिए भी पद आरक्षित हैं। बैकलॉग वेकेंसी भी भरी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
SBI Clerk Notification 2023 : आयु सीमा
1 अप्रेल, 2023 के अनुसार अभ्यर्थियों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अप्रेल, 1995 से पहले और 1 अप्रेल, 2003 के बाद नहीं हुआ हो। आरक्षित श्रेणी, दिव्यांग और पूर्व सैनिकों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
31 दिसंबर, 2023 तक अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष हासिल कर रखी हो।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन (प्रारंभिक, मुख्य) परीक्षा, निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा का परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2024, जबकि मुख्य परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
-SC/ ST/ PwBD/ ESM/DESM : कोई आवेदन शुल्क नहीं
-General/ OBC/ EWS : 750 रुपए
ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings या https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर लॉगिन कर 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
16 Nov 2023 09:16 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
