7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: ई-आधार से लोगों के लिए खुली टिकट खिड़की, दलालों की बुकिंग उतरी पटरी से, जानें हकीकत

भारतीय रेलवे की ओर से तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में हाल ही किए गए बदलाव का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। इससे इमरजेंसी में यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिली है। पहले जहां बुकिंग खुलते ही कुछ मिनटों में ही सभी सीटें भर जाती थीं, वहीं अब बुकिंग के घंटे बाद भी यात्रियों को सीटें मिल रही हैं।

2 min read
Google source verification

रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम बदला, फोटो एआइ

Indian Railway: भारतीय रेलवे की ओर से तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में हाल ही किए गए बदलाव का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। जयपुर से मुंबई, लखनऊ, हावड़ा, गुवाहाटी समेत प्रमुख शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों में वर्षों बाद पहली बार तत्काल कोटे में सीटें खाली दिखाई दे रही हैं। इससे इमरजेंसी में यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिली है। पहले जहां बुकिंग खुलते ही कुछ मिनटों में ही सभी सीटें भर जाती थीं, वहीं अब बुकिंग के घंटे बाद भी यात्रियों को सीटें मिल रही हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तत्काल कोटे में सीटों की उपलब्धता लगभग दोगुनी हो गई है।

पाबंदी का असर

एक जुलाई से लागू नियमों के तहत तत्काल टिकट बुकिंग को अब ई-आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन से जोड़ा गया है। यानी केवल आधार सत्यापित यूजर्स ही टिकट बुक कर सकते हैं। एजेंटों को पहले 30 मिनट तक बुकिंग से रोका गया है। एसी क्लास के टिकट यात्री सुबह 10 बजे से और एजेंट 10:30 बजे से बुक कर सकते हैं। नॉन-एसी टिकट आम यात्रियों के लिए 11 बजे और एजेंटों के लिए 11:30 बजे से बुक हो रहे हैं।

तत्काल बुकिंग: नई व्यवस्था से सीटें मिलीं खाली

गुरुवार दोपहर 12:30 बजे तक की गई पड़ताल में कई ट्रेनों में सीटें उपलब्ध रहीं:
जयपुर-इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस: थर्ड एसी में 123 सीटें
जयपुर-इंदौर स्पेशल: थर्ड एसी इकोनॉमी में 11, सेकंड एसी में 3 सीटें
जयपुर-बांद्रा: स्लीपर में 17, थर्ड एसी में 6, सेकंड एसी में 2 सीटें
जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट: थर्ड एसी में 4, सेकंड एसी में 2 सीटें
जयपुर-लखनऊ (गोमतीनगर): थर्ड एसी इकोनॉमी में 41, सेकंड एसी में 14 सीटें
मरुधर एक्सप्रेस: थर्ड एसी में 64 सीटें खाली

चार्टिंग समय में बदलाव से राहत

रेलवे ने रिजर्वेशन चार्टिंग प्रक्रिया में बदलाव करते हुए अब ट्रेन की रवानगी से 8 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार करना अनिवार्य कर दिया है, पहले यह समय 4 घंटे था। इससे वेटिंग और आरएसी यात्रियों को वैकल्पिक योजना बनाने का समय मिल पाएगा।

नई व्यवस्था इस प्रकार है

सुबह 5 से दोपहर 2 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक बनेगा।
दोपहर 2 से रात 11:59 और रात 12 से सुबह 5 बजे के बीच रवाना ट्रेनों का चार्ट रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार होगा। दूसरे रिजर्वेशन चार्ट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।