
दुकान का शटर तोड़कर चुरा ले गए सामान
मुहाना थाना इलाके में चोर एक किराना स्टोर का ताला तोड़कर 15 हजार रुपए सहित अन्य सामान चुरा ले गए। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को भी गुलेल से तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात का शिकार हुए राकेश सिंह राठौड़ के पड़ोसी अमित सोनी ने बताया कि मकान नम्बर 443 सुमेर नगर धोलेश्वर महादेव मंदिर के सामने अग्रवाल फार्म मानसरोवर निवासी राकेश अपने परिवार सहित रहते हैं। इस मकान में नीचे राकेश किराना स्टोर के नाम से दुकान है और उपर पूरा परिवार रहता हैं। रविवार रात करीब दो बजे तीन नकाबपोश बदमाश आए और शटर तोड़कर सामान और गल्ले में रखी 15 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को भी गुलेल से तोड़ने का प्रयास किया। जिस तरह से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उससे ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले रैकी की थी। उन्हें दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी। वारदात करने के लिए चोर टार्च भी लेकर आए थे, ताकि अंधेरे में सामान चुराया जा सके।
इस तरह की वारदात-
जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे, उस समय पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा था। आरोपी एक बाइक से आए। इसमें एक व्यक्ति बाइक के पास खड़ा रहा, जबकि दो बदमाश शटर तोड़ने में लग गए। शटर तोड़ने के बाद आरोपी दुकान के अंदर रखा सामान और गल्ले में रखे 15 हजार रुपए चुरा ले गए। दो जने दुकान के नीचे सामान चुराने में लगे हुए थे। वहीं तीसरा बदमाश बाइक स्टार्ट करके खड़ा था, ताकि किसी तरह की आहट होने पर साथियों को बिठाकर गाड़ी दौड़ाई जा सके।
Published on:
23 Aug 2021 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
