
राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के यार्ड में यूरिया से भरी मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल रेलवे के आपदा राहत दल ने मशक्कत करके वैगन को पटरी पर चढ़ाया। रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलगाड़ी के चालक दल और गार्ड में तालमेल के अभाव में हादसा हुआ।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यूरिया से लदी हुई माल गाड़ी यहां पहुंची थी और रेलवे यार्ड में चूना फाटक के पास खाली होनी थी। हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 11 और 12 बजे के बीच में हुआ। मालगाड़ी शटिंग कर रही थी। इस बीच, चालक दल, गार्ड और शटिंग दल के मध्य तालमेल के अभाव में गाड़ी ज्यादा बैक हो गई और मालगाड़ी के एक वैगन के चार चक्कर नीचे उतर गए। इससे एकबारगी रेलवे अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। तत्काल मौके पर अधिकारी पहुंचे ओर एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) के माध्यम से वैगनों को चढ़ाया गया। माल गाड़ी यार्ड की ट्रैक पर होने से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।
Published on:
11 Feb 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
