19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा बाजार जहां अंधेरे में मनेगी दीपावली इस बार, जानिए क्यों होगा ऐसा

व्यापार मंडल ने कहा नहीं करेंगे सामूहिक सजावट

2 min read
Google source verification
gopalpura bypass

जयपुर . दीपावली से पहले गोपालपुरा बायपास पर 400 व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोडऩे से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। गोपालपुरा बायपास व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गोयल का कहना है कि मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के बीच इस प्रकार की कार्यवाही से सभी प्रकार के आर्डर निरस्त हो गए है। पेमेन्ट अटक गया है। जेडीए व सरकार ने व्यापारियों को बेहाल कर छोड़ दिया है। इसलिए इस बार दीपावली पर सामूहिक सजावट नहीं की होगी।

यह भी पढें :दीक्षा नहीं ले पाने से मायूस हुई अनामिका, परिजन बोले कानूनी प्रावधानों के बाद लेंगी दीक्षा


धूल के गुबार, आंखों में आंसू

जेडीए के बुलडोजर चलने और निर्माण ढहने से इलाके में धूल के गुबार छाए रहे। सपनों को धराशायी होते देख व्यापारी-परिजनों के आंसू छलकते रहे। परिजन मलबे से चुन-चुनकर सामान निकालते रहे ताकि जो बच जाए उसे संभाल लिया जाए। महिलाएं रो-रोकर अपना दुख पुलिसकर्मियों व वहां आने वाले जन प्रतिनिधियों को सुनाती रहीं। सन्नाटे के बीच बुलडोजर और वाइब्रेटर की आवाजें ही गंजती रहीं। मायूस दुकानदार व परिजन यह उम्मीद भी जताते रहे कि कैसे भी उनका आशियाना बच जाए।

यह भी पढें :कानूनी प्रावधानों के चलते सुमित ही ले पाए दीक्षा, राठौड से बने सुमित मुनि

अस्थमा पीडि़तों को परेशानी
गोपालपुरा बायपास पर चार दिन से चल रही तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के कारण आसपास के इलाके में रहने वाले श्वास और खासकर अस्थमा पीडि़तों को परेशानी हो रही है। निर्माण टूटने से लगातार उड़ रही धूल के गुबार करीब 4-5 किलोमीटर दूर तक फैले नजर आए। इससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। खास तौर पर अस्थमा पीडित इससे काफी परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना था कि धूल को रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए। डस्ट-एलर्जी से पीडि़त कई पुलिसकर्मी भी कपड़े से मुंह ढककर ड्यूटी निभाते रहे। आसपास से गुजरने वाले लोग भी मुंह पर कपड़ा लपेटकर आते-जाते रहे।