27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gopashtami 2023: गाय का होगा शृंगार, खिलाएंगे चारा, गुड़ और लड्डू, गोविंददेवजी मंदिर में उत्सव, गोशाला में गौ मेला

Gopashtami 2023: कार्तिक शुक्ल अष्टमी पर सोमवार को गोपाष्टमी मनाई जाएगी। इस मौके पर गोशालाओं व मंदिरों सहित अन्य स्थानों पर विशेष आयोजन होंगे, जगह—जगह गौ माता की पूजा की जाएगी। लोग गायों को हरा चारा खिलाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Gopashtami 2023: गाय का होगा शृंगार, खिलाएंगे चारा, गुड़ और लड्डू, गोविंददेवजी मंदिर में उत्सव, गोशाला में गौ मेला

Gopashtami 2023: गाय का होगा शृंगार, खिलाएंगे चारा, गुड़ और लड्डू, गोविंददेवजी मंदिर में उत्सव, गोशाला में गौ मेला

जयपुर। कार्तिक शुक्ल अष्टमी पर सोमवार को गोपाष्टमी मनाई जाएगी। इस मौके पर गोशालाओं व मंदिरों सहित अन्य स्थानों पर विशेष आयोजन होंगे, जगह—जगह गौ माता की पूजा की जाएगी। लोग गायों को हरा चारा खिलाएंगे। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन होगा।

गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में शृंगार झांकी के बाद मंदिर परिसर में गो पूजन किया जाएगा। गउ माता का पंचामृत अभिषेक कर पूजा की जाएगी। गाय का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। ठाकुरजी को नटवर वेश की पोशाक धारण करवाई जाएगी। कार्तिक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के साथ महिलाएं गाय—बछड़े का पूजन करेगी। गायों को चारा, गुड़, लड्डू खिलाया जाएगा।

पिंजरापोल गोशाला में गो मेला
सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला में भी गो मेला आयोजित होगा। इसमें गौ पूजन के साथ भक्ति संगीत का आयोजन होगा। मेला संयोजक राजू अग्रवाल मंगोडीवाला ने बताया कि गोपाष्टमी पर लोग गायों को हरा चारा खिलाएंगे। वहीं मेले में दूध व ज्यूस का वितरण किया जाएगा। इस दौरान गो माता को भजन—संकीर्तन सुनाए जाएंगे। इस बीच दिनभर गो पूजन के लिए लोगों में होड सी मचेगी।

यह भी पढ़ें: गलता तीर्थ में मेला, अस्त होते सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए उमड़ेंगे लोग, होगी महाआरती

गायों का होगा शृंगार
हिंगोनिया स्थित गो पुनर्वास केंद्र में भी गायों की पूजा के साथ ही विशेष शृंगार किया जाएगा। रघुपतिदास ने बताया कि गो सेवा के साथ ही उन्हें चारा-गुड़ खिलाया जाएगा। सांगानेर शिकारपुरा रोड स्थित संत परम सुख दास आश्रम गोशाला में गो मेला और भक्ति संगीत का आयोजन होगा। संत रामकरणदास और योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दोपहर दो बजे से भंडारा होगा।