18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार दे रही प्राथमिकता फिर भी वरियता में पीछे जाएंगे विशेष अभ्यर्थी

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती : लेवल-1 की प्रोविजन सूची में शामिल योग्य अभ्यर्थियों की पीड़ा विधवा, दिव्यांगजन, उत्कृष्ट खिलाड़ी सहित अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने का नियम, लेकिन चयन बोर्ड-शिक्षा विभाग की गलती खमियाजा उठाएंगे  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Sep 07, 2023

teacher_gred.jpg

जयपुर। सरकार भर्तियों में विधवा, दिव्यांगजन, उत्कृष्ट खिलाड़ी, परित्यक्ता सहित अन्य कैटेगरी के विशेष अभ्यर्थियों को आगे बढ़ाने की बात कर रही है। कार्मिक विभाग ने इन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को जिला आवंटन और काउंसलिंग में प्राथमिकता देने का नियम भी बना रखा है। लेकिन शिक्षा विभाग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नियमों से अलग चल रहे हैं। विभाग की गलती की खमियाजा हजारों अभ्यर्थियों को उठाना पड़ रहा है।
दरअसल, चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 में करीब 1914 अभ्यर्थियों को प्रोविजन में रखा है। इसकी सूची जारी कर दी है। इनमें कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके दस्तावेजों की जांच अटकी हई हैं तो किसी के दस्तावेजों में कमी है। बोर्ड और शिक्षा विभाग अभी तक दस्तावेजों की जांच नहीं कर पाया है।अब शिक्षा विभाग 19,086 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन करने की प्रक्रिया अपना रहा है। ऐसे में प्रोविजन सूची शामिल 1914 अभ्यर्थियों को वंचित किया जा रहा है। इस सूची में शामिल योग्य अभ्यर्थी भी वरियता और जिला स्तर पर स्कूल वरियता में पिछड़ रहे हैं।

--सात दिन का ही समय दिया, इनमें तीन राजकीय अवकाश
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रोविजन सूची में शामिल अभ्यर्थियों से दस्तावेज पूर्ति के लिए सात दिन का समय दिया है। लेकिन इनमें तीन दिन राजकीय अवकाश आ गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों केे पास चार दिन का समय ही शेष बचा है। सबसे अधिक दिक्कत उत्कृष्ट खिलाडि़यों को आ रही है। कम समय में ये अभ्यर्थी खेल फैडरेशन से वैरिफिकेशन नहीं करा पा रहे हैं। --

--राज्य स्तरीय कमेटी की धीमी चाल
-शिक्षा विभाग ने दस्तावेज जांचने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी बनाई थी। जिला स्तर पर जांचने के बाद राज्य स्तरीय कमेटी ने विशेष कैटेगरी में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच किए थे। डेढ़ महीना बीतने के बाद भी कमेटी जांच पूरी नहीं कर पाई। इसका खमियाजा अभ्यर्थियों को उठाना पड़ रहा है।

--पीटीआई भर्ती में दी छूट
शिक्षा विभाग के भर्तियों में अलग-अलग नियम है। विभाग प्रोविजन सूची के अभ्यर्थियों को जिला आवंटन और काउंसलिंंग में शामिल नहीं कर रहा है, वहीं, पीटीआई भर्ती में प्रोविजन सूची के अभ्यर्थियों को सिर्फ काउंसलिंग में शामिल कर लिया था। शिक्षक भर्ती के योग्य अभ्यर्थी भी काउंसलिंग की मांग कर रहे हैं।

--यह है विशेष कैटेगरी में कट ऑफ
-- वीएल, एलवी : 120.5342
--एचआई : 109.0684
--एलडी, सीपी : 171.41
एसएलडी, एमवी : 11.5043
एसपी : 85.6111

प्रोविजन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को फिलहाल जिला आवंटन में शामिल नहीं किया जा रहा है। अंतिम निर्णय इसका आगामी बैठक में करेंगे। किशनदान, भर्ती प्रभारी शिक्षा विभाग