14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की मुख्य सचिव के लिए सचिवालय में इस तरह बनेगा 130 करोड़ की लागत से आलीशान कार्यालय-सरकार ये कर रही है तैयारी

वित्त विभाग भी यहीं होगा शिफ्टपंचायती राज खंड से आईटी भवन तक 50 हजार वर्ग फीट में बनेगा नया भवनमुख्य सचिव उषा शर्मा ले चुकी हैं प्रस्तावित भवन को लेकर दो बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्य सचिव उषा शर्मा

मुख्य सचिव उषा शर्मा


पुनीत शर्मा

जयपुर।
सचिवालय में कार्मिकों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है। यह संख्या अब 4 हजार से ऊपर पहुंच गई है। अब यहां कार्मिकों को बैठने के लिए जगह कम पड़ने लगी है। स्थिति यह है कि एक ही विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अलग-अलग भवन में बैठ रहे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए अब सचिवालय में नया भवन बनाया जा रहा है। पंचायती राज भवन से लेकर कैंटीन के पीछे पानी की टंकी तक 50 हजार वर्ग फीट में पांच मंजिला भवन बनेगा। इसकी लागत 130 करोड़ आंकी गई है। नए भवन में मुख्य सचिव कार्यालय और वित्त विभाग शिफ्ट होगा।

चार हजार से ज्यादा कार्मिक
सचिवालय अभी चार हिस्सों में बंटा हुआ है। मुख्य भवन, फूड बिल्डिंग, एसएसओ बिल्डिंग और पंचायती राज खंड। मुख्य भवन में करीब ढाई हजार कार्मिक बैठते हैं। वहीं, फूड बिल्डिंग में एक हजार से ज्यादा और एसएसओ बिल्डिंग में लगभग 800 कार्मिक बैठते हैं। वहीं 300 से ज्यादा कार्मिक पंचायती राज खंड में बैठते हैं।

यह है प्लानिंग
नए भवन में दो बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर के साथ पांच मंजिल होंगी। एक कैंटीन और एक हाईटेक ऑडिटोरियम का निर्माण भी होगा।

जगह की कमी,नया भवन बनने पर ही राहत
बीते दिनों सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष कपिल देव ने सचिवालय के मुख्य भवन में कार्मिकों के बैठने की समस्या से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराया था। इस पर उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव उषा शर्मा सचिवालय में नए भवन के निर्माण की योजना पर काम कर रही हैं। इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा दो बैठकें ले चुकी हैं।