मुख्य सचिव उषा शर्मा बोलीं- खेल में हारने अथवा जीतने से ज्यादा जरूरी है हिस्सा लेना है
जयपुर।
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा जिस कुशलता के साथ सरकार के प्रशासनिक कार्य करती हैं वही कुशलता वे खेलों में भी रखती हैं। शनिवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएस चैलेंजर कप टेनिस एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर शर्मा टेनिस कोर्ट में उतरी और शॉट लगाए तो वहां मौजूद आइएए-आइपीएस अधिकारी शॉट लगाने की कुशलता देख चौंके बिना नहीं रहे।
इस मौके पर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में अधिकारी भागीदार ले रहे हैं जो कि अच्छा संकेत है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जो राजस्थान के अधिकारियों के लिए इस तरह का खेलों का टूर्नामेंट आयोजित करता है। उन्होंने आगामी टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ियो की संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा ने कहा कि कोविड के बाद लोग स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक हुए हैं।उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फिजिकल एक्टिविटी के साथ फिजिकल चेकअप भी करवाया जाए।
के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में राजस्थान के आईएएस, आई पी एस, आर ए एस सहित 21 सेवाओं के अधिकारी भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल खेलना काम जितना जरूरी है तथा खेल में हारने अथवा जीतने से ज्यादा जरूरी हिस्सा लेना है।
जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट 2012 से शुरू हुआ था तथा पिछले कई वर्षों से लगातार जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस टूर्नामेन्ट में बैडमिंटन में कुल 8 महिला टीमें तथा 13 पुरुषों की टीमें शामिल होंगी तथा टेनिस में कुल 15 पुरुषों की टीमें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 39 टीमें हिस्सा ले रही हैं, टूर्नामेन्ट 21 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।