दूध लेकर आए ग्राम बम्बू समिति के रामनिवास गोदारा,ऊंटालड़ के रामूराम खोड़, अमरसर के भंवरलाल, रेड़ा के दूध विक्रेताओं ने तहसीलदार व पुलिस को बताया कि दूध की जांच के लिए 30 मार्च को सरदारशहर के एमडी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।