10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने फैलाई झोली, मददगारों के बढ़े हाथ

लॉक डाउन के और भी आगे तक बढ़ाए जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में कई परिवारों को खाने का संकट भी खड़ा हो जाएगा। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भामाशाहों से मदद के लिए आगे आने की अपील की

less than 1 minute read
Google source verification
community_police.jpeg

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में लागू किए गए लॉक डाउन के कारण मजदूर और अन्य दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक संकट पैदा हो गया है। 31 मार्च तक चलने वाले इस लॉक डाउन के और भी आगे तक बढ़ाए जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में कई परिवारों को खाने का संकट भी खड़ा हो जाएगा। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भामाशाहों से मदद के लिए आगे आने की अपील की है। इस अपील के साथ ही आरपीएस, आईपीएस, आरएएस और आईएएस एसोसिएशन आगे आई है और एक दिन का का वेतन सीएम रिलीफ फंड में सौंपा है। इसके अलावा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने भी एक दिन का वेतन मददगारों के लिए सीएम फंड में दिए जाने की घोषणा की है। वहीं पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने दोपहर में जलेब चौक में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट का वितरण किया। इसके अलावा कई और जगहों पर भी इसी तरह जरूरतमंदों को कोरोना वायरस से बचने की हिदायत के साथ ही उनके दोनों समय का भोजन की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। जहां कोविड 19 से बचने के लिए लोग घरों में बंद है। काम धंधे ठप हो गए है वहीं ऐसे बहुत से परिवार है जिनको खाने के लिए रोजाना की मजदूरी की जरूरत होती थी। ऐसे परिवारों की जानकारी के लिए लोगों से अपील करते हुए पड़ोसियों को मदद करने का आह्वान किया है। मददगारों का सिलसिला शुरू तो हो गया, लेकिन इस फंड के जरिए किस तरह और कैसे मदद पहुंचाई जाएगी। इसको लेकर भी मंथन किया जा रहा है।