scriptसरकारी अस्पतालों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने पर मिलेगी रैंकिंग | Government hospitals will get ranking for providing better basic facil | Patrika News
जयपुर

सरकारी अस्पतालों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने पर मिलेगी रैंकिंग

15 से 29 फरवरी तक राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों का होगा निरीक्षण

जयपुरFeb 12, 2024 / 07:58 pm

Vikas Jain

health_department.jpg
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 से 29 फरवरी तक प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने 100 दिवसीय कार्ययोजना की समीक्षा के लिए सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण नहीं करने और निरीक्षण के बाद भी अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए रैंकिंग सिस्टम भी विकसित किया गया है।
सिंह ने कहा कि अभियान का उद्देश्य अस्पतालों का सिर्फ निरीक्षण करना नहीं है, बल्कि वहां मिलने वाली सुविधाओं में सुधार कर आमजन को अधिक से अधिक राहत पहुंचाना है। उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई के लिए क्यूआर कोड सिस्टम को प्राथमिकता के साथ शुरू करने, बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, सैनेटरी नेपकिन के सुरक्षित डिस्पोजल संबंधी जागरूकता के लिए अस्पताल में ऑडियो, वीडियो, पैम्पलेट और अन्य आईईसी सामग्री का उपयोग किए जाने पर भी जोर दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि अस्पतालों में बुनियादी आवश्यकताओं के लिए मेडिकल रीलिफ सोसायटी कोष का सदुपयोग करने के साथ ही भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थानों से भी सहयोग लिया जा सकता है। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के करीब 51 प्रतिशत सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा चुका है।

Hindi News/ Jaipur / सरकारी अस्पतालों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने पर मिलेगी रैंकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो