भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि दौसा जिले में महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा की मौत बहुत दुख है। मगर गोठवाल को इस मामले में गिरफ्तार करना इंगित करता है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पर्दा डालने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के पुत्र पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज है, विधायक अपने पुत्र को निर्दोष होने का दावा करते हैं, लेकिन अपने पुत्र को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के सामने पेश नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के कई विधायक राजस्थान की प्राकृतिक संपदा को लूटने का काम कर रहे हैं, उनके ऊपर संगीन आरोप हैं लेकिन उसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।