
Education : राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रूपांतरित
जयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित हो रहे166 राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूलों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रूपांतरित किया है, इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए है। जिसके मुताबिक इन स्कूलों का संचालन नए शिक्षा सत्र से किया जाएगा। इन स्कूलों में वर्तमान सत्र 2023 में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को ही अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जाएगा और आगामी सालों में क्रमश कक्षा छठीं से आंठवीं का संचालन अंग्रेजी माध्यम में होगा। रूपांतरण से पूर्व स्कूल में जिन तृतीय भाषा का संचालन हो रहा था, अंग्रेजी माध्यम में भी उस विद्यालय में उसी तृतीय भाषा का संचालन होगा।
रूपांतरित स्कूलों में गैर शैक्षणिक पदों को बिना साक्षात्कार के सीधा ही पदस्थापन से भरा जा सकेगा। इन स्कूलों में आवश्यक अतिरिक्त पदों की पूर्ति प्रारंभिक शिक्षा विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों और अन्य स्कूलों से वर्तमान स्वीकृत स्ट्रेंथ के तहत ही की जाएगी। पदों की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में अतिरिक्त पदों के लिए अलग से विद्यालयवार प्रस्ताव भेजे जा सकेंगे।
कहां कितने स्कूल रूपांतरित
अजमेर की 10, अलवर की दो, बांसवाड़ा की पांच, बारां की 4, बाड़मेर की 4,भरतपुर की पांच, भीलवाड़ा की 19,बूंदी की 8, चित्तौड़गढ़ की 3, चूरू की 4, धौलपुर की 7, डूंगरपुर की 8, श्रीगंगानगर की 16, हनुमानगढ़ की 4, जयपुर की2, जैसलमेर की 2, जालौर की6, झालावाड़ की 7, झुंझुनू की 3, जोधपुर की 12, करौली की 3, पाली की , प्रतापगढ़ की 3, राजसमंद की 3, सीकर की 14 और टोंक की पांच स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में रूपांतरित किया गया है।
जयपुर के यह दो स्कूल हुए रूपांतरित
जयपुर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणपतपुरा सांगानेर और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरिया हरनाथपुरा झोटवाडा को रूपांतरित किया गया है।
Published on:
28 Feb 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
