20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडिफाइड लॉक डाउन के बीच एक माह बाद खुला शासन सचिवालय, लौटी रौनक

विभागों के सचिव, उपसचिव और स्टाफ के कर्मचारी पहुंचे सचिवालय, सेनेटाइज करने के बाद कार्मिकों को दिया जा रहा प्रवेश

less than 1 minute read
Google source verification
 secretariat

secretariat

जयपुर। कोरोना संकट के चलते पिछले माह 20 मार्च से बंद पड़े शासन सचिवालय में आज से रौनक लौट आई है।मॉडिफाइड लॉक डाउन के दौरान सचिवालय में स्थित सभी विभागों में कामकाज शुरू हो गया है। सुबह 9.30 बजे से ही कार्मिकों का आना शुरू गया था, जिसके चलते यहां थोड़ी बहुत चहल पहल भी नजर आई।

हालांकि सचिवालय में विभागों के अध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और उनके स्टाफ के कार्मिकों को ही सचिवालय में आने की इजाजत दी गई है। कई अधिकारी-कर्मचारी तय समय पर ही दफ्तर पहुंचे। हालांकि प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्डों की ओर से सेनेटाइज करने के बाद ही कार्मिकों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।


सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
हालांकि सचिवालय में विभिन्न विभागों के दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी कराई जा रही है। तीन से ज्यादा स्टाफ कार्मिकों को एक कक्ष में नहीं बैठाया जा रहा है, कम्प्यूटर कक्ष में ऑपरेटर एक अन्य कार्मिक को भी बैठाया गया है। साथ ही कार्मिकों को ड्यूटी टाईम के दौरान मास्क लगाने की भी हिदायत दी गई है। हालांकि विभागों में जनता से जुड़े कामकाज नहीं होंगे।


पेंडेंसी कम करने का प्रयास
दरअसल सचिवालय में कामकाज शुरू होने के पीछे एक वजह ये भी कि पिछले एक माह से सरकारी योजनाओं को लेकर कोई कामकाज नहीं हुआ था, जिसके चलते पेंडेंसी के मामले बढ़ते जा रहे थे।