5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yojana: सरकार इन शादीशुदा दंपतियों को देगी 5 लाख रुपए, शादी के 6 महीने के अंदर ही करना होगा ऑनलाइन अप्लाई

Govt Schemes: योजना में 40% से 79% तक दिव्यांगता वाले दंपतियों को 50 हजार और 80% या अधिक दिव्यांगता वाले दंपतियों को 5 लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI)

Special Yogyajan Sukhad Dampatya Jeevan Yojana: दिव्यांगजनों के विवाह को प्रोत्साहन देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना में अनुदान राशि बढ़ाकर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक कर दी गई है। इस परिवर्तन के बाद योजना में लाभार्थियों की संख्या गत वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना तक बढ़ गई है।

यह योजना पहले से लागू थी जिसे वर्तमान सरकार ने ’विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना’ नाम दिया है। इसके तहत दिव्यांग विवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे वे सशक्त और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। अनुदान राशि बढ़ने के बाद दिव्यांगजन अब पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में आवेदन कर रहे हैं।

योजना में दिव्यांगजन ले रहे रुचि

योजना में 40% से 79% तक दिव्यांगता वाले दंपतियों को 50 हजार और 80% या अधिक दिव्यांगता वाले दंपतियों को 5 लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है। परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। विवाह के छह माह के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

ये मिल रहा लाभ

वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना के तहत 180 लाभार्थी थे, जबकि 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 265 हो गई। इस अवधि में तीन करोड़ 41 लाख रुपए का अनुदान वितरित किया गया है। प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के बाद दिव्यांगजन योजना में अधिक रुचि ले रहे हैं।

  • कविता थपलियाल, संयुक्त निदेशक, निदेशालय विशेष योग्यजन