27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पदमश्री प्रजा​पति के निधन पर राज्यपाल ने जताई संवेदना

राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governor Kalraj Mishra ) ने देश के ख्यातिनाम मूर्तिकार, पदमश्री अर्जुन प्रजापति ( country's renowned sculptor, Padmashree Arjun Prajapati ) के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Governor expresses condolences on the death of Padmashree PrajaPati

पदमश्री प्रजा​पति के निधन पर राज्यपाल ने जताई संवेदना

जयपुर

राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governor Kalraj Mishra ) ने देश के ख्यातिनाम मूर्तिकार, पदमश्री अर्जुन प्रजापति ( country's renowned sculptor, Padmashree Arjun Prajapati ) के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि प्रजापति ने राजस्थान की कला-संस्कृति को अपनी मूर्तिकला में गहरे से जिया है। उन्होंने प्रजापति की बणीठणी, देश के महापुरूषों और प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्वों की कलाकृतियां की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मूर्तिकला जीवंत शिल्प का अप्रतिम उदाहरण हैं। प्रजापति का मूर्तिशिल्प भारतीय कला को महती देन है। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि प्रजापति का असमय बिछोह व्यक्तिशः उनके लिए अत्यन्त वेदनाकारी हैं। राजस्थान के कला जगत के लिए उनका असामयिक निधन अपूरणीय क्षति है। राज्यपाल ने ईश्वर से स्व. प्रजापति की आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिजनों को यह भारी दुःख सहने करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। गौरतलब है कि प्रजापति ने परम्परागत बणी-ठणी को नया रूप देते हुए अर्जुन की बणी-ठणी से देश-विदेश में एक अलग पहचान कायम की। उन्होंने कई मशहूर हस्तियों की मूर्तियां बनाई। क्ले, सिरेमिक, मार्बल एवं सैण्डस्टोन से बनी मूर्तियों में अपने सधे हुए हाथों से वे जान डाल देते थे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग