
जयपुर के प्रसिद्ध श्री गोविंद देवजी मंदिर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जैसे ही आज सुबह हुई मंदिर परिसर भक्तों की आस्था और भक्ति से गूंज उठा।

श्री गोविंद देवजी मंदिर में मंगला आरती के समय श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए भक्तजन सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंगला आरती में भाग लिया और श्रीकृष्ण के दर्शन किए।

ऐसे में हर तरफ 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,हे नाथ नारायण वासुदेवाश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा' के भजन गूंजते रहे।


मंदिर की सजावट और भक्तों की भक्ति से पूरा वातावरण पवित्रता और उल्लास से भर गया।

मंगला आरती की झलकियों को देखने के लिए भीड़ में उत्साह का माहौल था। भक्तजन एक-दूसरे के साथ इस पवित्र अवसर को साझा कर रहे थे, जिससे मंदिर में अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा था।

भक्तों के संकट तू ही मिटावेहे नाथ नारायण वासुदेवाश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीहे नाथ नारायण वासुदेवा

शरण में तेरी जो भी आएहे नाथ नारायण वासुदेवाश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीहे नाथ नारायण वासुदेवा