27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी पर श्री गोविंद देवजी मंदिर में सुबह-सुबह उमड़ी भक्तों की भीड़, यहां देखें मंगला आरती की झलकियां

Krishna Janmashtami : आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रसिद्ध श्री गोविंद देवजी मंदिर में भक्तों का सुबह-सुबह तांता लग गया। मंगला आरती के लिए खासा भीड़ दिखी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Aug 26, 2024

shree govind dev ji mandir

जयपुर के प्रसिद्ध श्री गोविंद देवजी मंदिर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जैसे ही आज सुबह हुई मंदिर परिसर भक्तों की आस्था और भक्ति से गूंज उठा।

shree govind dev ji mandir

श्री गोविंद देवजी मंदिर में मंगला आरती के समय श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए भक्तजन सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंगला आरती में भाग लिया और श्रीकृष्ण के दर्शन किए।

shree govind dev ji mandir

ऐसे में हर तरफ 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,हे नाथ नारायण वासुदेवाश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा' के भजन गूंजते रहे।

shree govind dev ji mandir

shree govind dev ji mandir

मंदिर की सजावट और भक्तों की भक्ति से पूरा वातावरण पवित्रता और उल्लास से भर गया।

shree govind dev ji mandir

मंगला आरती की झलकियों को देखने के लिए भीड़ में उत्साह का माहौल था। भक्तजन एक-दूसरे के साथ इस पवित्र अवसर को साझा कर रहे थे, जिससे मंदिर में अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा था।

shree govind dev ji mandir

भक्तों के संकट तू ही मिटावेहे नाथ नारायण वासुदेवाश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीहे नाथ नारायण वासुदेवा

shree govind dev ji mandir

शरण में तेरी जो भी आएहे नाथ नारायण वासुदेवाश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीहे नाथ नारायण वासुदेवा