15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर लीक मामले में डोटासरा की भाजपा को चुनौती, ‘दम है तो सबूत पेश करें’

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा, भाजपा को गहलोत सरकार की लोकप्रिता पच नहीं रही,रीट के सफल आयोजन से गहलोत सरकार का भारत भर में नाम हुआ

2 min read
Google source verification
govind dotasara

govind dotasara

जयपुर। प्रदेश में हाल ही में हुई रीट परीक्षा का पेपर लीक होने के भाजपा के आरोपों पर गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी है कि अगर रीट का पेपर लीक हुआ है और भाजपा के किसी भी नेता के पास जरा सा भी तथ्य है तो उसे सामने पेश करें, गहलोत सरकार उस मामले की अच्छी से अच्छी जांच एजेंसी से जांच कराएगी।

पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं के दावे पूरी तरीके से झूठे हैं इनमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है। अगर पेपर लीक मामले में उनके पास जितने भी सबूत हो तो वह सरकार के सामने रखे, सरकार हर तरह से उसकी जांच करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को गहलोत सरकार की लोकप्रियता पच नहीं रही है उनके पेट में मरोड़े हो रहे हैं इसलिए वे इस तरीके की बातें कर रहे हैं।

सफल परीक्षा से देश भर में नाम हुआ
पीसीसी चीफ ने कहा कि पहली बार प्रदेश में इतनी बड़ी परीक्षा का सफल आयोजन हुआ, जिसकी देशभर में चर्चा हुई है। गहलोत सरकार का नाम हुआ है, उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश भर में लोगों ने अभ्यर्थियों खाना खिलाया और रहने के लिए जगह दी। नकल करते हुए जो अभ्यर्थी पकड़े गए उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यही सब बातें भाजपा को पच नहीं रही है और वह अब रीट अभ्यर्थियों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि भाजपा को यह अच्छा नहीं लग रहा है कि प्रदेश में 31 हजार बेटे- बेटियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा, उन्होंने कहा कि भाजपा को दर्द इसलिए भी है कि उनके कार्यकाल में वह इस तरीके की सफल परीक्षाएं क्यों नहीं करा सकें?

बत्तीलाल मीणा को नहीं जानता
स्वयं के साथ बत्तीलाल मीणा की फोटो वायरल होने के सवाल पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बत्तीलाल मीणा कौन है, मैंने जानता। अगर भाजपा सबूत दे तो उसके खिलाफ भी जांच करेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार पारदर्शिता के साथ काम करती है, यही वजह है कि कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है और जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।