
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान महाविद्यालय परिसर में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) और राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा-पी की ओर से सत्कार-2023 समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम में तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों की मांग शिक्षकों से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी उठाई। डोटासरा ने मुख्यमंत्री से यहां तक कह डाला कि तबादले नहीं खोले तो 13 जिलों में कांग्रेस साफ हो जाएगी। चुनावों में कपड़े फटेंगे।
डोटासरा ने सीएम गहलोत और शिक्षा मंत्री कल्ला से कहा कि आप दोनों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि यह काम जल्दी शुरू कर दो। नई भर्ती से पहले तबादले होने चाहिए।डोटासरा ने कहा कि दो चार दिन में बैठक कर इस काम के बारे में समझ लीजिए कैसे करना है। अफसर आनाकानी करते हैं तो मुख्यमंत्री से हटवा दीजिए।
इस पर मुख्यमंत्री ने भाषण के दौरान तबादलों को हरी झंड़ी दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पॉलिसी के तहत तबादले करना चाहते थे। हमारी कमजोरी रही कि पॉलिसी नहीं बना पाए। लेकिन फिलहाल मापदंड तय कर तबादले करेंगे, लेकिन इनमें भ्रष्टाचार नहीं हाे। कोई भी शिक्षक दलाल के पास गया तो तबादला निरस्त कर दूंगा। सीएम ने यह भी कहा कि शिक्षक तबादले के लिए जयपुर में भीड़ नहीं करें।
एनपीएस का पैसा नहीं दिया तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र ने एनपीएस का पैसा नहीं दिया तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मित्र कहकर बोलते हैं फिर मेरी ही सरकार की ऐसी की तैसी करते हैं। गहलोत ने कहा कि मोदी कह चुके हैं कि देश में सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री मैं हूं। ऐसे में उन्हें मेरे अनुभव का लाभ लेना चाहिए। हमने ओपीएस लागू की, मोदी को बड़ा दिल रखना चाहिए, देशभर में ओसीएस लागू करनी चाहिए।
डोटसरा के कल्ला पर तंज
समारोह में बी.डी. कल्ला ने भी भाषण दिया, लेकिन थर्ड ग्रेड तबादलों पर नहीं बोला। इस पर डोटासरा ने कहा कि मैंने सोचा कल्ला कुछ बोलेंगे, लेकिन वे भूल गए कोई बात नहीं, उम्र का असर है, आपका दोष नहीं। डोटासरा ने सीएम से कहा- आपने सही समय पर शिक्षा मंत्री पद से हटा दिया, नहीं तो अब कपड़े फटने वाला वक्त है। काम नहीं होने पर चुनाव के नजदीक शिक्षा मंत्री के कपड़े फटे बिना नहीं रहते, मैं तो सुरक्षित निकल गया। मेरी पत्नी आपको दुआ देती है।
Published on:
16 Apr 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
