28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम तो सोच रहे थे आपको अंडमान निकोबार का राज्यपाल बनाएंगे

वासुदेव देवनानी को सर्वसम्मति से राजस्थान की 16वीं विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। स्पीकर बनने के बाद विधायकों ने उनको लेकर अपने वक्तव्य दिए। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद डोटासरा ने वासुदेव देवनानी को बधाई देते हुए कहा कि हमने हमेशा की भांति सर्वसम्मति से आपको स्पीकर चुना है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 22, 2023

devnani_2.jpg

वासुदेव देवनानी को सर्वसम्मति से राजस्थान की 16वीं विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। स्पीकर बनने के बाद विधायकों ने उनको लेकर अपने वक्तव्य दिए। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद डोटासरा ने वासुदेव देवनानी को बधाई देते हुए कहा कि हमने हमेशा की भांति सर्वसम्मति से आपको स्पीकर चुना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष स्पीकर के कंट्रोल में रहता है, लेकिन स्पीकर हमेशा विपक्ष के लिए ज्यादा उदार होता है। आपका सबके साथ लेकर चलने वाला स्वभाव है, इसलिए हम प्रण लेते हैं कि आपको ज्यादा परेशान नहीं करेंगे।

डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से आपके दल की ओर से बातें आ रही थी, तो हमने सोच लिया था कि आप अंडमान निकोबार के राज्यपाल बनेंगे। लेकिन हमारा सौभाग्य है कि आप यहां विधानसभा में भी आए और स्पीकर बने। मैं निवेदन करता हूं कि आपके ऊपर कोई भी दबाव आए चाहे दिल्ली से आए या किसी भवन से आए आप निष्पक्ष रहेंगे। यह पूरा विपक्ष आपसे उम्मीद करता है।

आप सन्यास आश्रम की तरफ बढ़ रहे हैं

डोटासरा ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि आप संन्यास आश्रम की तरफ बढ़ रहे हैं। जब व्यक्ति संन्यास आश्रम की तरफ बढ़ता है तो न तेरा और न मेरा। पूरे पक्ष और विपक्ष को समान मानकर आप इस पद को गौरवान्वित करेंगे।

आपका मुहूर्त तो सीएम साहब ने टाल दिया

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के दिल्ली जाने की वजह से आपका मुहूर्त तो निकल गया। उनके दिल्ली से आने में देरी की वजह से परंपराएं टूटी हैं। वह आगे से नहीं टूटेंगी, ऐसी उम्मीद है। राज्यपाल ही विधानसभा का प्रथम सत्र बुलाते हैं और अभिभाषण देते हैं, इस परंपरा को भी इस बार तोड़ा गया है, हमें एतराज है।

यह भी पढ़ें:-वासुदेव देवनानी बने विधानसभाध्यक्ष, कहा-साल में 40 दिन चलाएंगे विधानसभा का सत्र