28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुख्यमंत्री भजनलाल जी से राजस्थान नहीं संभल रहा’, डोटासरा ने कसा तंज, बोले- बजरी को लेकर मंत्री किरोड़ी जी के आरोप सत्य

Rajasthan Politics: पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अपनी ही सरकार पर बजरी के अवैध खनन को लेकर लगाए गए आरोपों पर विपक्ष का हमला जारी है।

2 min read
Google source verification
Govind Singh Dotasara and CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan Politics: पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अपनी ही सरकार पर बजरी के अवैध खनन को लेकर लगाए गए आरोपों पर विपक्ष का हमला जारी है। ताजा निशाना पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 9 फरवरी को बाड़मेर जिले के लूणी में बजरी माफियाओं की पुलिस के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

इससे पहले विपक्ष ने विधानसभा में भी भजनलाल सरकार को जमकर घेरा था। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अवैध बजरी खनन को लेकर उठाए सवाल पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में सरकार से जवाब मांगा था।

डोटासरा ने एक्स पर की ये पोस्ट

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 1 साल से राजस्थान में अवैध बजरी और खनन माफिया सिर चढ़कर बोल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल जी से राजस्थान संभल नहीं रहा है…वो पूरी तरह विफल और असहाय हैं। उन्होंने कहा कि अब स्पष्ट हो गया की कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जी द्वारा लगाए गए अवैध खनन-बजरी भ्रष्टाचार और "सरकार" के संरक्षण का आरोप सत्य है। मुख्यमंत्री जी…राजस्थान जवाब मांग रहा है।

किरोड़ी लाल ने दिया था ये बयान

बता दें पिछले दिनों जयपुर में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथ ले लिया था। उन्होंने मीडिया में कहा था कि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन हो नहीं रही। उन्होंने कहा था कि आगामी दिनों में कई बड़े मुद्दों को लेकर मीडिया के सामने आएंगे। उन्होंने बीसलपुर में अवैध बजरी खनन का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि सब हमारी आंखों के सामने हो रहा है फिर भी कोई एक्शन नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें : पंचायती राज उपचुनाव में BJP ने जीत का लहराया परचम, मदन राठौड़ बोले- जनता ने कांग्रेस को नकारा, भाजपा पर विश्वास जताया

Story Loader