
गोविंददेवजी मंदिर : रथयात्रा महोत्सव 23 को, शहर में नहीं होंगे जगन्नाथ रथ यात्रा के दर्शन
जयपुर .
शहर आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में 23 जून को रथयात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। हालांकि, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के कारण मंदिर में भक्तों का प्रवेश नहीं होगा। इसके अलावा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भी इस बार चारदीवारी में नहीं देखने को मिलेगी।
गोविंद देवजी मंदिर में 23 जून की सुबह सात बजे गर्भ गृह के पश्चिम द्वार से ठाकुरजी को चांदी के रथ में विराजमान करा निज मंदिर की परिक्रमा कराई जाएगी। मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि श्रद्धालु इस उत्सव के दर्शन मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके बाद धूप आरती की झांकी सजेगी। इसके अलावा गोविंददेवजी सहित अन्य मंदिरों में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकलेगी। महंत-पुजारी के सान्निध्य में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ रस्मी तौर पर आयोजन होगा।
कृष्ण बलराम मंदिर, हरे कृष्णा मूवमेंट जगतपुरा की ओर से चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर से निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा स्थगित कर दी है। संयोजक सिद्धस्वरूप दास ने बताया कि जगतपुरा स्थित मन्दिर में पारंपरिक रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसे ऑनलाइन साझा किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन रथ यात्रा प्रतियोगिता भी होगी। इस्कॉन, जयपुर की ओर से भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकाली जाएगी। साथ ही परकोटा क्षेत्र स्थित कई मंदिरों में भी सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे।
Published on:
16 Jun 2020 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
