
HQ Southern Command Group C Recruitment 2023
HQ Southern Command Group C Recruitment 2023 : सेना में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। थल सेना के दक्षिणी कमान मुख्यालय ने ग्रुप सी के एमटीएस (मैसेंजर), एमटीएस (दफ्तरी), एमटीएस (गार्डनर), कुक, वॉशरमैन और मजदूर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए सिविलियन उम्मीदवार 18 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.hqscrecruitment.in के माध्यम से 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वेकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 24 पदों को भरा जाएगा। इनमें से एमटीएस (मैसेंजर), एमटीएस (दफ्तरी), एमटीएस (गार्डनर), कुक, वॉशरमैन और मजदूर के लिए क्रमश: 13, 3, 1, 2, 2 और 3 पद हैं।
आयु सीमा
-सामान्य : 18 से 25 वर्ष
-ओबीसी : 18 से 28 वर्ष
-एससी/एसटी : 18 से 30 वर्ष
-पूर्व सैनिक : थल सेना, वायु सेना और नौसेना में दी गई सेवा के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ेंं। आयु सीमा की गणना आवेदन मिलने की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Published on:
17 Sept 2023 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
