19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HQ Southern Command Recruitment 2023 : 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, 18 सितंबर से करें आवेदन

HQ Southern Command Group C Recruitment 2023 : सेना में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। थल सेना के दक्षिणी कमान मुख्यालय ने ग्रुप सी के एमटीएस (मैसेंजर), एमटीएस (दफ्तरी), एमटीएस (गार्डनर), कुक, वॉशरमैन और मजदूर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
HQ Southern Command Group C Recruitment 2023

HQ Southern Command Group C Recruitment 2023

HQ Southern Command Group C Recruitment 2023 : सेना में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। थल सेना के दक्षिणी कमान मुख्यालय ने ग्रुप सी के एमटीएस (मैसेंजर), एमटीएस (दफ्तरी), एमटीएस (गार्डनर), कुक, वॉशरमैन और मजदूर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए सिविलियन उम्मीदवार 18 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.hqscrecruitment.in के माध्यम से 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वेकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 24 पदों को भरा जाएगा। इनमें से एमटीएस (मैसेंजर), एमटीएस (दफ्तरी), एमटीएस (गार्डनर), कुक, वॉशरमैन और मजदूर के लिए क्रमश: 13, 3, 1, 2, 2 और 3 पद हैं।

आयु सीमा
-सामान्य : 18 से 25 वर्ष

-ओबीसी : 18 से 28 वर्ष

-एससी/एसटी : 18 से 30 वर्ष

-पूर्व सैनिक : थल सेना, वायु सेना और नौसेना में दी गई सेवा के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ेंं। आयु सीमा की गणना आवेदन मिलने की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।