17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल ​की कीमतों में गिरावट जारी, दूसरी बार एक साथ 15-16 पैसे सस्ते हुए

7 दिन में डीजल पर 90 पैसे और पेट्रोल पर 30 पैसे कम हुएअब जयपुर में प्रतिलीटर पेट्रोल 108 रुपए 50 पैसे और डीजल 98 रुपए 14पेट्रोलियम डीलर्स बोले—तेल कंपनियों की तरह राज्य सरकार भी दे वैट कम करके आम जन को राहत

less than 1 minute read
Google source verification
ethanol in petrol diesel petrol price today diesel price today

ethanol in petrol diesel petrol price today diesel price today


तेल कंपनियों के द्वारा एक सपताह से डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी करने का सिलसिला जारी है। सात दिन में तेल कंपनियों ने डीजल को 90 पैसे तक और पेट्रोल को 30 पैसे तक सस्ता किया है। तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल ओर डीजल के दामों में हो रही कमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 15 पैसे और डीजल के दामों में 16 पैसे की अतिरिक्त कटौती की। इस कटौती के बाद जयपुर में प्रति लीटर पेट्रोल 108 रुपए 50 पैसे और डीजल 98 रुपए 14 पैसे में मिलेगा। पेट्रोलियम डीलर्स का कहना है कि तेल कंपनियों ने राहत देना शुरू किया है। अब राज्य सरकार वैट में कमी कर आम जन को राहत दे सकती है।

राजस्थान में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल पर सर्वाधिक वैट है। वहीं राजस्थान के गंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल इस समय बिक रहा है। दूसरी ओर राजस्थान की सीमा से लगते पंजाब,हरियाणा समेत छह राज्यों से प्रतिदिन लाखों लीटर डीजल तस्करी होकर आ रहा है।

पश्चिमी बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव से पहले पेट्र्रोल और डीजल के दाम थमे थे। 2 मई को चुनाव के परिणाम आए और फिर 4 मई से पेट्रोल और डीजल के दाम बढाना शुरू कर दिया गया। तेल कंपनियों ने 25 मई को जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में पेट्र्रोल को 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा दिया। इसके बाद डीजल भी कई जिलों में 100 रुपए लीटर पहुंच गया। राजस्थान के गंगानगर में देश में सबसबे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है।