13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी बनकर आया ठग ने 39 लाख के मटर हड़पे, बगरू क्षेत्र से लेकर गए सब्जी के बीस ट्रक

बगरू थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर, पुलिस ने शुरू की पड़ताल

less than 1 minute read
Google source verification
व्यापारी बनकर आया ठग, 39 लाख के मटर हड़पे, बगरू क्षेत्र से लेकर गए सब्जी के बीस ट्रक

व्यापारी बनकर आया ठग, 39 लाख के मटर हड़पे, बगरू क्षेत्र से लेकर गए सब्जी के बीस ट्रक

जयपुर.मुम्बई से व्यापारी बनकर आया एक व्यक्ति बगरू क्षेत्र से लाखों रुपए के मटर ले गया और अब बिना भुगतान किए भूमिगत हो गया। इसको लेकर धोखाधड़ी की एक रिपोर्ट बगरू थाने में दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में मुम्बई की एक फर्म पर आरोप लगाया गया है।

यह मामला केरिया का बास निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने दर्ज कराया है। दिनेश का परिवार बगरू क्षेत्र में किसानों से मटर लेकर दूसरे राज्यों में भेजता है। रिपोर्ट में उसने बताया कि कुछ सप्ताह पहले एक व्यक्ति आया, जिसने अपने को नाथुराम गुप्ता बताया। वह अपने आपको नवी मुम्बई की फर्म फूलचन्द रामबहादुर पॉल का ब्रोकर बता रहा था। उसने यहां से अलग-अलग समय में 20 ट्रक मटर लोड करवाए और मुम्बई के लिए रवाना किए। वह शुरुआत में भुगतान करता रहा और बाद में अचानक गायब हो गया। उसने करीब 94 लाख रुपए के मटर खरीदे। जबकि भुगतान 54 लाख 44 हजार ही किए। बकाया 3920926 रुपए हड़प गया। बगरू थाना में दर्ज इस मामले की तफ्तीश सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग