
अनाज गोदाम पर छापा
शक्करगढ़ क्षेत्र के भगुनगर में बुधवार देर शाम एक अनाज गोदाम पर प्रशासन ने छापामारी कर जमाखोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारी से कृषि उपज मंडी ने मंडी टैक्स व जुर्माना वसूला। उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत ने बताया कि भगुनगर में सरवाल ट्रेडर्स के अनाज व्यापारी छोटू लाल धाकड़ के अनाज गोदाम में जमाखोरी को लेकर शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार बद्री लाल मीणा, पटवारी भैरू सिंह गुर्जर, सहित टीम को मौके पर पंहुची, जांच में गोदाम में गेहूं,मक्का, चना, मसूर, सरसों ,उड़द, सोयाबीन इत्यादि अनाज का स्टॉक पाया गया। प्रशासन ने व्यापारी को पाबंद करते हुए कृषि उपज मंडी देवली में अधिकारियों को सूचना दी । जहां से कृषि उपज मंडी के कनिष्ठ लिपिक तेज सिंह और गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोदाम में पड़े अनाज का निरीक्षण कर व्यापारी से 4 लाख 90 हजार 911 रुपए का मंडी टैक्स जुर्माना वसूल किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकनसिंह शेखावत, अमरगढ़ पटवारी इस्लाम मोहम्मद, हैंड कास्टेबल प्रह्लाद मीणा, दीवान पांचू लाल सहित पुलिस थाना जाब्ता मौजूद रहा।
Published on:
07 May 2020 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
