20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनाज गोदाम पर छापा

जमाखोरी पर की बड़ी कार्यवाहीवसूला 4 लाख 90 हजार 911 रुपए का जुर्माना

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 07, 2020

अनाज गोदाम पर छापा

अनाज गोदाम पर छापा

शक्करगढ़ क्षेत्र के भगुनगर में बुधवार देर शाम एक अनाज गोदाम पर प्रशासन ने छापामारी कर जमाखोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारी से कृषि उपज मंडी ने मंडी टैक्स व जुर्माना वसूला। उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत ने बताया कि भगुनगर में सरवाल ट्रेडर्स के अनाज व्यापारी छोटू लाल धाकड़ के अनाज गोदाम में जमाखोरी को लेकर शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार बद्री लाल मीणा, पटवारी भैरू सिंह गुर्जर, सहित टीम को मौके पर पंहुची, जांच में गोदाम में गेहूं,मक्का, चना, मसूर, सरसों ,उड़द, सोयाबीन इत्यादि अनाज का स्टॉक पाया गया। प्रशासन ने व्यापारी को पाबंद करते हुए कृषि उपज मंडी देवली में अधिकारियों को सूचना दी । जहां से कृषि उपज मंडी के कनिष्ठ लिपिक तेज सिंह और गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोदाम में पड़े अनाज का निरीक्षण कर व्यापारी से 4 लाख 90 हजार 911 रुपए का मंडी टैक्स जुर्माना वसूल किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकनसिंह शेखावत, अमरगढ़ पटवारी इस्लाम मोहम्मद, हैंड कास्टेबल प्रह्लाद मीणा, दीवान पांचू लाल सहित पुलिस थाना जाब्ता मौजूद रहा।