
ग्रेटर नगर निगम दावा, सभी वार्डों में दो बार हो चुकी है फोगिंग, अब चलाएंगे एंटी लार्वा अभियान
जयपुर।
शहर में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। इसके पीछे नगर निगम की कायैशैली को भी वजह माना जा रहा है। हालांकि नगर निगम ग्रेटर दावा कर रहा है कि उसने सभी 150 वार्डों में दो बार फोगिंग करवाई है। कई वार्डों में देखा जाए तो चार बार फोगिंग हो चुकी है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि कांकरिया ने बताया कि फोगिंग को लेकर एक भी शिकायत पेंडिंग नहीं है। जो भी शिकायतें मिलती है, उसके लिए हाथोंहाथ फोगिंग करवा रहे हैं। कांकरिया ने बताया कि अब फोगिंग के साथ मलेरिया का प्रसार रोकने के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी भी करवाई जा रही है।
कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने बताया कि सभी सीएसआई, एसआई को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी पानी भरा हुआ मिले, उसे तुरंत खाली करवाएं। अगर लोग नहीं मानते हैं तो चालान की कार्रवाई करें। यह सघन अभियान होगा। खुद पार्षद वेरीफाई करेगा कि मलेरिया को लेकर क्या कार्रवाई की गई। अगर कार्मिकों ने कोताही बरती तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 Oct 2021 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
