scriptसामुदायिक केंद्र में बिजली के खुले पड़े तार, दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण | Grater Nagar Nigam Open Bijali Wire Jaipur News Sheel Dhabhai | Patrika News

सामुदायिक केंद्र में बिजली के खुले पड़े तार, दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2021 05:44:08 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

मानसरोवर में करंट से गौरव की मौत के बाद भी नगर निगम प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल पाई है। शहर के सामुदायिक केंद्रों में भी कमोबेश यही हालात हैं। इन केंद्रों पर तार खुले पड़े हैं। जिन चपेट में कोई आया तो बड़ा हादसा हो सकता है। शहर के इन सामुदायिक केंद्रों का किराया कम है, जिसकी वजह से यहां मांगलिक व धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। ऐसे में खुले तार हादसों को खुला न्यौता दे रहे हैं।

सामुदायिक केंद्र में बिजली के खुले पड़े तार, दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण

सामुदायिक केंद्र में बिजली के खुले पड़े तार, दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण

जयपुर।

मानसरोवर में करंट से गौरव की मौत के बाद भी नगर निगम प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल पाई है। शहर के सामुदायिक केंद्रों में भी कमोबेश यही हालात हैं। इन केंद्रों पर तार खुले पड़े हैं। जिन चपेट में कोई आया तो बड़ा हादसा हो सकता है। शहर के इन सामुदायिक केंद्रों का किराया कम है, जिसकी वजह से यहां मांगलिक व धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। ऐसे में खुले तार हादसों को खुला न्यौता दे रहे हैं।
लाइसेंस कमेटी चेयरमैन रमेश सैनी के नेतृत्व में मंगलवार को मालवीय नगर के सामुदायिक केंद्रों के निरीक्षण के बाद ये हालात सामने आए हैं। सैनी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बिजली के तार खुले पाए गए, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को फोन कर इन्हें दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सैनी के साथ राजस्व अधिकारी मालवीय नगर जोन प्रमोद शर्मा, राजस्व इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, समिति सदस्य कविराज सेठी व पार्षद विनोद शर्मा मौजूद रहे।
करोड़ों रुपए की संपत्ति हो रही खराब

सैनी ने बताया कि सामुदायिक केंद्रों की हालत बेहद खराब है। निगम की बेशकीमती करोड़ो रुपए मूल्य की संपत्ति बिना रखरखाव और सुरक्षा के अभाव के चलते जर्जर, क्षतिग्रस्त हो रही है। इन केंद्रों में गार्ड नहीं होने की वजह से खिड़की दरवाजे व कीमती अन्य कई सामान चोरी हो चुके हैं, जिससे निगम की संपत्ति को नुकसान हो रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ऑनलाइन हो बुकिंग

समिति सदस्य कविराज सेठी और विनोद शर्मा ने सुझाव दिया कि वर्तमान में सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग ऑफलाइन नहीं होती है। ऐसे में यदि बुकिंग ऑनलाइन की जाए तो आमजन आसानी से बुकिंग करवा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो