28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी से भरे वाहनों पर नहीं लग रहे ‘ब्रेक’, शहर में राहगीर को कुचला तो बाहरी इलाके में तीन ट्रॉली जब्त

( jaipur crimr news ) चोरी-छिपे खनन कर जयपुर ( jaipur crime news ) बजरी लेकर आ रहे वाहनों पर बुधवार को खनिज विभाग व पुलिस ने कार्रवाई ( police action against sand mafia ) की है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Sep 12, 2019

जयपुर

बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद खनन व परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। माणक चौक थाना इलाके में बजरी से भरी एक ट्रैक्टर टॉली ( Sand Mafia In Jaipur ) ने बुधवार को सुबह एक पैदल को चपेट में ले लिया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त ही नहीं हो पाई है। शव को मुर्दाघर में रखवाया है और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे है।

पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे जौहरी बाजार स्थित घी वालों के रास्ते के नुक्कड़ पर सुबह एक बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ( Terror Of sand mafia In Rajasthan ) गुजर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति पैदल आगे चल रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली के ब्रेक नहीं लगा और पैदल को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 45 वर्षीय व्यक्ति ने पेंट-शर्ट पहन रखा था। पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।


इधर, बजरी से भरे वाहन जब्त, माफिया में हड़कंप ( Gravel vehicles seized )

चोरी-छिपे खनन कर जयपुर ( jaipur crime news ) बजरी लेकर आ रहे वाहनों पर बुधवार को खनिज विभाग व पुलिस ने कार्रवाई ( police action against sand mafia ) की है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया।

भांकरोटा थाना पुलिस ने बताया कि सिरसी रोड के मोज्यामोड़ तिराहे पर कार्रवाई कर अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व तीन डंपर को जब्त किया गया है। खनिज विभाग ( Mineral Department ) ने इन पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है।