29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन माफिया के साथ मिलीभगत, रोक के बाद भी बजरी का स्टॉक

अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर ग्राम पंचायत मंडालिया मैदा में किया जा रहा भंडारण

2 min read
Google source verification
Gravel stock

जयपुर

जहां बजरी खनन पर रोक के कारण जिलेभर में निजी एवं सरकारी निर्माण पर लगभग ब्रेक सा लग गया वहीं अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर ग्राम पंचायत मंडालिया मैदा में बजरी का स्टॉक किया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 58 लाख की लागत से बनाए जा रहे गौरव पथ के निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार ने अवैध रूप से बजरी डलवा रहे हैं। इतना ही नहीं बजरी में नाले की मिट्टी मिलाकर गौरव पथ सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। पड़ताल करने पर सामने आया कि कई स्थानों पर ठेकेदारों ने बजरी के अभाव में सरकारी निर्माण रोक दिए हैं लेकिन कई स्थानों पर ठेकेदार ने खनन माफिया से सांठगांठ कर अपनी मनमर्जी से अवैध बजरी का भंडारण कर उसमें नाले की मिट्टी मिलाकर घटिया सामग्री से निर्माण करवाया जा रहा है।

सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान

प्रशासन एवं पुलिस की उदासीनता के चलते इन बजरी खनन माफिया का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। यहां तक कि खनन माफिया की मिलीभगत से रातों-रात कई साधनों से एस्कोर्ट कर शहर तक अवैध बजरी की चोरी छिपे आपूर्ति की जा रही है और सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

बंद हो गया था गौरव पथ का निर्माण

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय की रोक के बाद से ही जयपुर जिले के अंदर बजरी के अभाव में निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। जबकि चाकसू से 10 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत मंडालिया मैदा में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मंडालिया मैदा में 58 लाख की लागत से बनाई जा रही गौरव पथ सड़क बजरी नहीं होने के कारण बंद पड़ी थी। लेकिन अब सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार बजरी माफिया से मिलीभगत कर रातों-रात बजरी स्टॉक कर रहा है एवं नाले की बजरी मिलाकर खुलेआम जनता के साथ विश्वासघात कर रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। दूसरी तरफ ग्रामवासी सरकार से पूरे मामले में जांच करवाने की मांग कर रहे हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग