जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में डेयरी बूथ आवंटन को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। महापौर सौम्या गुर्जर ने जांच की बात लिख दी। महापौर के इस कदम का उप महापौर पुनीत कर्णावट ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि आवंटन प्रक्रिया में धांधली हो रही थी। इसको लेकर पहले कई बार उठाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
कमेटी में ये शामिल
कमेटी में लाइसेंस समिति के चेयरमैन रमेश चंद सैनी को अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार और मुख्य अभियंता अनिल सिंघल को सदस्य के रूप में कमेटी में शामिल किया गया है।
डेयरी बूथ आवंटन में अनियमितता की शिकायत नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी सहित अन्य पार्षदों ने की थी। इससे संबंधित तथ्य भी दिए हैं। जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी।
-सौम्या गुर्जर, महापौर