14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल बाद हो रही है बजट बैठक, विधानसभा सत्र से पहले बुलाई, 1189 करोड़ का बजट

Nagar Nigam Jaipur: ग्रेटर नगर निगम की छठी साधारण सभा की बैठक गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में होगी, इसमें वित्तीय वर्ष 2024—25 का बजट पेश किया जाएगा। ग्रेटर निगम में दो साल बजट बैठक हो रही है, जो 19 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई है।

2 min read
Google source verification
दो साल बाद हो रही है बजट बैठक, विधानसभा सत्र से पहले बुलाई, 1189 करोड़ का बजट

दो साल बाद हो रही है बजट बैठक, विधानसभा सत्र से पहले बुलाई, 1189 करोड़ का बजट

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की छठी साधारण सभा की बैठक गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में होगी, इसमें वित्तीय वर्ष 2024—25 का बजट पेश किया जाएगा। ग्रेटर निगम में दो साल बजट बैठक हो रही है, जो 19 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई है। बैठक में कई मदों में बजट में कटौती की गई है, जबकि सफाई, गैराज जैसे मदों में बजट बढ़ाया गया है। एक दिन पहले ही वित्त समिति की बैठक में इस बजट को स्वीकृति दी गई, अब इसे बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार 199 करोड़ रुपए का अधिक बजट पेश किया जाएगा।

वित्त समिति की बैठक संशोधित बजट वर्ष 2023-24 व बजट अनुमान वर्ष 2024-25 को स्वीकृति दी गई। इस बार 1189.42 करोड़ का रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। निगम प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2024—25 के लिए 1189.42 करोड़ रुपए की आय होने और 1189.42 करोड़ व्यय का प्रावधान किया है। हालांकि इस बार ई-लाईब्रेरी, निगम सफाई कर्मचारियों के होनहार बच्चों को छात्रवृति का प्रावधान भी बजट में किया गया है। इसके लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके लिए भी 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। अलावा निगम कर्मचारियों की दुर्घटना में सहायता मद भी रखा गया है।

504.53 करोड़ में होगा शहर का विकास
ग्रेटर नगर निगम ने वर्ष 2024—25 के बजट प्रावधान में शहर के विकास पर 504 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है, इसमें 40 करोड़ रुपए में ग्रेटर निगम में 150 वार्डों में नई सड़कें बनवाने का प्रावधान किया गया है। जबकि सड़क, नाली रखरखाव पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं अन्य निर्माणों पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। वहीं मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं 7 करोड़ रुपए में ई—लाइब्रेरी बनाई जाएगी। वहीं शहर में रोड लाइटें लगाने और उनकी मरम्मत आदि करने के लिए 52.51 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

कहां कितना करोड़ करेंगे खर्च
84.94 करोड़ रुपए खर्च करेंगे कर्मचारियों के वेतन—भत्ते व सुविधाओं पर
504.53 करोड़ रुपए खर्च करेंगे सड़क, नाली व सीवरेज जैसे विकास कार्यों पर
7.41 करोड़ रुपए खर्च करेंगे संसाधन खरीद पर
15.71 करोड़ रुपए खर्च करेंगे फायर सुविधाओं पर
52.51 करोड़ रुपए खर्च करेंगे रोशनी व रोड लाइट पर
28.01 करोड़ रुपए खर्च करेंगे गौशाला पर
23.07 करोड़ रुपए उद्यान पर खर्च होंगे
18 करोड़ रुपए में चुकाएंगे उधारी

यह भी पढ़ें : विधायकों की बयानबाजी के बीच विरोध हुआ तेज, व्यापारियों ने बाजार बंद करने की दी चेतावनी

सफाई व गैराज के लिए बजट बढ़ाया
ग्रेटर निगम वित्त समिति चेयरमैन शील धाबाई का कहना है कि वित्त समिति की बैठक में ग्रेटर नगर निगम का बजट अनुमान वर्ष 2024-25 के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है, अब इसे पास करवाने के लिए कल बोर्ड बैठक में रखा जाएगा, इस बार ई-लाईब्रेरी के अलावा निगम सफाई कर्मचारियों के होनहार बच्चों को छात्रवृति देने का भी प्रावधान किया गया है। वहीं निगम कर्मचारियों की दुर्घटना में सहायता देने के लिए बजट रखा गया है। सफाई व गैराज के लिए बजट बढ़ाया गया है।