23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

विद्याधर नगर के 21 वार्ड के 60 हजार घरों से उठेगा कचरा, मिले 46 नए हूपर

ग्रेटर निगम के विद्याधर नगर जोन के 21 वार्डों में मंगलवार से 46 नए हूपर का संचालन शुरू हुआ। महापौर सौम्या गुर्जर ने अम्बाबाड़ी स्थित जोन कार्यालय से हूपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Google source verification

ग्रेटर निगम के विद्याधर नगर जोन के 21 वार्डों में मंगलवार से 46 नए हूपर का संचालन शुरू हुआ। महापौर सौम्या गुर्जर ने अम्बाबाड़ी स्थित जोन कार्यालय से हूपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये हूपर 1200-1200 किलोग्राम क्षमता के हैं। महापौर ने कहा कि इससे विद्याधर नगर जोन के वार्डों में सफाई व्यवस्था मजबूत होगी। इस मौके पर समिति अध्यक्ष विनोद चौधरी, रामकिशोर प्रजापत और अजय चौहान मौजूद रहे।

ई-हूपर का तय होगा भविष्य

मानसरोवर जोन में चल रहे ई-हूपर का बुधवार को भविष्य तय होगा। दोपहर एक बजे निगम मुख्यालय में आयुक्त महेंद्र सोनी गैराज शाखा, सफाई समिति के चेयरमैन और अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। इसमें कम्पनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। 400 किलो क्षमता वाले ई-हूपर का अभी ट्रायल चल रहा है। सहयोग के लिए निगम के हूपर भी इन वार्डों में चल रहे हैं।

बीमार गाय को भेजा गोशाला

हूपर को हरी झंडी दिखाने के बाद महापौर ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर बीमार गाय को देख महापौर ने काफिला रुकवाया और गाय को उपचार के लिए हिंगोनिया गोशाला भिजवाया। इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई।