29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरयाळो राजस्थान अभियान : मानसरोवर के स्टोन पार्क में पौधरोपण, युवाओं का उत्साह देखने लायक

मंच अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने कहा कि यह पौधरोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को हरा और सुरक्षित भविष्य देने की एक कोशिश है।

less than 1 minute read
Google source verification
Green Jaipur Campaign

ग्रीन जयपुर अभियान। फोटो- पत्रिका

हरियाली सिर्फ पेड़ों की बात नहीं होती… यह उम्मीद, जीवन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। पत्रिका के ग्रीन जयपुर (हरयाळो राजस्थान) अभियान के तहत मानसरोवर स्थित स्टोन पार्क में पौधरोपण किया गया। नागरिक शक्ति मंच के तत्वावधान में कॉलेज विद्यार्थियों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर न सिर्फ पौधे रोपे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।

पौधे रोपते समय युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा। मंच अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने कहा कि यह पौधरोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को हरा और सुरक्षित भविष्य देने की एक कोशिश है। डॉ. अर्चना कुमारी की देखरेख में कॉलेज की छात्राओं ने जामुन, आंवला, गुलमोहर, नीम समेत विभिन्न किस्मों के करीब पचास पौधे रोपे। इस दौरान मंच सचिव अशोक निषाद, सुमन ब्याडवाल और शेर बहादुर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

'आज नहीं चेते, तो कल बहुत देर हो जाएगी'

उधर, ट्रासपोर्ट नगर के निकट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर और अंबेडकर सामुदायिक भवन में 120 छायादार और फलदार पौधे लगाए और विद्यार्थियों को वितरित किए गए।

यह वीडियो भी देखें

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य शैलजा सिंह कविया ने बढ़ते प्रदूषण की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हम पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज नहीं चेते, तो कल बहुत देर हो जाएगी। शिक्षक राजीव सिंह बिष्ट ने कहा कि आज हम जो पौधा लगा रहे हैं, वो आने वाले कल की छांव बनेगा। हरियाली को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है।

इस दौरान शिक्षक राहुल कौशिक, सीमा छाबड़ा, रेखा रानी माथुर और अंजु कश्यप समेत अन्य मौजूद रहे। पौधरोपण के बाद सभी ने मिलकर एक स्वर में 'धरती बचाओ, पेड़ लगाओ' और ग्रीन जयपुर, क्लीन जयपुर' जैसे नारे लगाए।