
Groom
जयपुर
Rajasthan News 23 साल का विक्रम परिवार का लाड़ला था। लेकिन उसकी मुस्कान और मासूम चेहरा अब विकृत हो गया और वह हमेश हमेशा के लिए सभी को छोड़कर चला गया। उस दुल्हन को भी जो 13 दिन बाद उसकी जीवन संगनी बनने वाली थी। लेकिन मौत ने दोनो को जुदा कर दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शादियों की तैयारियों के दौरान चल रहे गानों के बीच अब परिवार में बस महिलाओं की चीखने ओर चीत्कारने की आवाजें आ रही है। नीयति के इस क्रूर फैसले के आगे परिवार ने घुटने टेक दिए हैं। मामला Rajasthan राजस्थान के झुझुनूं जिले का है और नवलगढ़ पुलिस इसकी जांच कर रही है।
दरअसल नवलगढ़ इलाके में खेतड़ी के मनोता कला निवासी 23 साल के विक्रम की शादी 29 अप्रेल को उर्मिला उर्फ कुमकुम के साथ होनी थी। कार्ड बांटे जा रहे थे और तैयारियों जोरों पर चल रही थीं। विक्रम अपने फौजी दोस्त प्रवेश कुमार और अपने चचेरे भाई दिलीप कुमार के साथ एक ही कार में सवार था और शादी के कार्ड बांटने के लिए तीनों घर से निकले थे। कार्ड बांटने के दौरान उन्होनें सीकर जिले मे जीण माता के दर्शन जाने की तैयारी की। माता के दर्शन के लिए जाने के दौरान उनकी कार डूंडलोद फाटक के नजदीक अचानक बेकाबू हो गई और आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसी। हादसा इतना खतरनाक था कि आगे की सीट पर बैठे विक्रम और उसके दोस्त प्रवेश की मौत हो गई।
पता चला कि 23 अप्रेल को विक्रम की दो बहनों की शादी थी और उसके बाद 29 अप्रेल को विक्रम और उसके चचेरे भाई की शादी एक साथ होनी थी। लेकिन अब मौत ने घर में डेरा डाल लिया है। शादियों से पहले अर्थियां उठ रही हैं। सिर्फ रोने, बिलखने की आवाजें ही आ रही हैं।
Published on:
17 Apr 2023 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
