16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIT हमीरपुर में फैकल्टी के 143 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( NIT ) हमीरपुर ने फैकल्टी के 143 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 28, 2017

NIT Hamirpur

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( NIT ) हमीरपुर ने फैकल्टी के 143 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( NIT ) में रिक्त पदों का विवरणः
प्रोफेसर: 15 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 39 पद
सहायक प्रोफेसर: 89 पद


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( NIT ) में पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: नए भर्ती नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को योग्य होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( NIT ) में आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर जिला, हमीरपुर [एचपी] - 177005 के पते पर 22 जनवरी 2018 तक या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं।

अधिसूचना विवरणः
विज्ञापन संख्या: 06/2017


महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 22 जनवरी 2018

NIT recruitment Notification 2017:

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( NIT ) हमीरपुर ने फैकल्टी के 143 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, हमीरपुर (NIT Hamirpur) की स्थापना, 1985 में की गई थी और 26 जून 2002 को इसे राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दर्जा प्रदान किया गया। बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिहाज से विश्व बैंक द्वारा इस कालेज को सबसे अच्छी एनआईटी का दर्जा प्रदान किया जा चुका है। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, हमीरपुर इंजीनियरिंग, सैद्धांतिक विज्ञान के कार्यक्रमों के साथ व्यवहारिक विज्ञान के पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। एनआईटी में अंडर ग्रेजुएट छात्रों को दाखिला भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा द्वारा प्राप्त होता है।

छात्रों को बैचलर ऑफ टेक्नोलाजी (बीटेक) की डिग्री आठ समेस्टर उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त होती है। स्नातकोत्तर कार्यक्रम (एमटेक) डिग्री 2005 से प्रारंभ हुई,2009 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) डिग्री शुरू हुई। एनआईटी बेहतरीन एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पूरे भारत में जाना जाता है। शांत परिवेश में स्थित इसका कैम्पस उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थिंयों के लिए बेहतरीन भौगोलिक माहौल उपलब्ध करवाता है। संस्थान में पुस्तकालय की अलग से 1986 में स्थापना की गई। इस पुस्तकालय में लगभग सौ विद्यार्थियों की एक साथ बैठने की सुव्यवस्था है। एनआईटी हमीरपुर इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए खेल सुविधाएं प्रदान करता है। खेल सुविधाओं के अतिरिक्त कालेज छात्रों को समय-समय पर ऐतिहासिक भ्रमण या एजुकेशनल टूर के लिए बाहर भी ले जाता है। तकनीकी शिक्षा के लिहाज से इसे हिमाचल का सर्वश्रेष्ठ संस्थान माना जा सकता है।