पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी चुनाव वाले राज्यों में जनता का मानस टटोलने के लिए आज से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रथम चरण में वे राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।
जयपुर/ पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी चुनाव वाले राज्यों में जनता का मानस टटोलने के लिए मंगलवार से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रथम चरण में वे राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।
यात्रा की शुरुआत राजस्थान से होगी। कोठारी सबसे पहले अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, पाली व जोधपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की चुनावी यात्रा पर रहेंगे। कोठारी चुनावों के हर मौकों पर मतदाताओं के बीच पहुंचकर चुनाव की जमीनी तस्वीर जानते रहे हैं।
पिछले विधानसभा चुनावों में कोठारी ने तीनों राज्यों में अपनी यात्रा के दौरान न केवल सियासी हवा में आए बदलाव को महसूस किया था बल्कि अपनी कलम के माध्यम से जनभावनाओं को पाठकों के सामने भी रखा।