
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने के लिए दौसा आ रहे हैं, जहां एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांदीकुई में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अब सियासत भी तेज होने लगी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए जाने के संकेत दिए हैं। इसके बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं।
आमंत्रण के बावजूद मुख्यमंत्री का जाने से इनकार
बताया जाता है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हाईवे के लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र शामिल होंगे तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आमंत्रण दिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया है।
विधानसभा में बजट भाषण के दौरान भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया था कि वो इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे क्योंकि सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा था मैं अगर कार्यक्रम में जाता तो ईस्टर्न कैनल परियोजना का मुद्दा उठाता और बीजेपी और केंद्र सरकार के लोग नहीं चाहते थे कि मैं इस कार्यक्रम में जाऊं इसीलिए इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम की वजह राजनीतिक कार्यक्रम का रंग दे दिया गया है।
कटारिया ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कार्यक्रम में जाने से इनकार करने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जब कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री को जाने में क्या आपत्ति है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब हमारे क्षेत्रों में कांग्रेस के हारे हुए विधायक उद्घाटन करते हैं और हमें नहीं बुलाया जाता है तब तो मुख्यमंत्री को कोई आपत्ति नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को भी लिख कर दिया हुआ है कांग्रेस के हारे हुए नेता कार्यक्रमों के फीते काट रहे हैं और उनमें हमें नहीं बुलाया जाता है। कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने आ रहे हैं, मुख्यमंत्री का काम एक्सप्रेस वे का अवलोकन करना है और हमारा काम जनता से मिलना है।
गौरतलब है कि ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर राजस्थान में लगातार सियासत जारी है। केंद्र सरकार के बजट में भी ईस्टर्न कैनल परियोजना का जिक्र नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। राज्यपाल के अभिभाषण पर भी रिप्लाई देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के तमाम नेताओं से कहा था कि सभी को साथ मिलकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए और जल्द से जल्द इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग करनी चाहिए।
वीडियो देखेंः- Delhi Mumbai Expressway : साबित होगा मील का पत्थर - Satish Poonia | Rajasthan Patrika
Published on:
11 Feb 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
