31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया में खास पहचान बना चुका है हमारा गुलाल गोटा, तस्वीरों में देखें कैसे होता है तैयार

होली नजदीक आते ही बढ़ जाती है मांग

2 min read
Google source verification
gulal gota

होली पर छोटे बच्चे से लेकर हर उम्र के लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाल गोटा बनाने के हुनर को मनिहारों के रास्ते में पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया जा रहा है। मांग अधिक होने से इन परिवारों की युवा पीढ़ी भी इसे बनाने का हुनर सीख रही है।

gulal gota

लाख से बने गुलाल गोटे का वजन महज दस ग्राम होता है। लाख को गर्म करने के बाद फूंकनी की मदद से फुलाकर उसमें गुलाल भरी जाती है।

gulal gota

लाख की परत इतनी नरम और हल्की होती है कि गुलाल गोटे को सामने वाले पर फेंकने पर लाख की परत टूट जाती है और वह व्यक्ति अलग-अलग खुशबूदार अरारोट की गुलाल से सराबोर हो जाता है। यहां से देशभर में गुलाल गोटा जाता है।

gulal gota

इस बार होली के लिए कई महीनों पहले ही कॉर्पोरेट जगत से लेकर देशभर में कई जगहों से गुलाल गोटे के ऑर्डर मिल चुके हैं।

gulal gota

इसके अलावा ब्रिटेन, स्पेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल और फ्रांस सहित अन्य देशों के प्रवासी भारतीयों ने भी गुलाल गोटा मंगाया है।

gulal gota

इन्हें चार, छह, आठ, दस की आकर्षक गोल्डन डिब्बे की पैकिंग कर भेजा जा रहा है।

gulal gota

इसके अलावा इसके कारीगरों को जयपुर में होने वाले होली महोत्सव के लिए भी ऑर्डर मिले हैं।