18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गुणीजन संगीत समारोह में गूंजे डागर ब्रदर्स के स्वर

स्वागत जयपुर फाउंडेशन, कला, साहित्‍य, संस्‍कृति एवं पुरातत्‍व विभाग राजस्थान सरकार की ओर से गुणीजन संगीत समारोह बुधवार को यहां जवाहर कला केंद्र में आयोजित हुआ।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 11, 2023

स्वागत जयपुर फाउंडेशन, कला, साहित्‍य, संस्‍कृति एवं पुरातत्‍व विभाग राजस्थान सरकार की ओर से गुणीजन संगीत समारोह बुधवार को यहां जवाहर कला केंद्र में आयोजित हुआ। वरिष्ठ कलाविद् एवं कला समीक्षक श्रीगोपाल पुरोहित व ध्रुवपद गायक उस्ताद सईदउद्दीन खां डागर की स्मृति में जवाहर कला केंद्र की सहभागिता में आयोजित कार्यक्रम में ध्रुवपद गायक डागर ब्रदर्स और शास्त्रीय गायक हुल्लास पुरोहित ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव-विभोर किया।

 

यह भी पढ़ें – कार्तिक गग्गर को बेस्ट सीए एंटरप्रिन्योर का राइजिंग स्टार अवॉर्ड

 

कार्यक्रम की शुरुआत में युवा शास्त्रीय गायक हुल्लास पुरोहित का शास्त्रीय गायन हुआ। उन्होंने राग यमन को अपनी प्रस्तुति का माध्यम बनाया। उनके साथ तबले पर दिनेश खींची ने संगत की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में ध्रुवपद गायक उस्ताद नफीसउद्दीन और अनीसउद्दीन डागर ने ध्रुवपद के स्वरों में आलापचारी कर माहौल को भक्तिमय बनाया। उनके साथ पखावज पर पं.प्रवीण आर्य ने सधि हुई संगत की।

 

यह भी पढ़ें – कला कभी पूरी नहीं होती , जुड़ते रहते हैं नए आयाम – डॉ.विद्यासागर.उपाध्याय

 

इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला, एवं संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने संस्था की ओर से राजस्थान की वरिष्ठ लेखिका साधना गर्ग को श्री श्रीगोपाल पुरोहित लेखन और युवा शास्त्रीय गायक हुल्लास पुरोहित और डागर ब्रदर्स को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ.हुसैन रज़ा ख़ान, आर्ट कंजरवेटर मैमूना नर्गिस भी मौजूद रहीं। अंत में संस्था अध्यक्ष इक़बाल ख़ान ने सभी का आभार व्यक्त किया।