30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई भी भूमिका छोटी या बड़ी नहीं होती, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर बहुत मेहनती है— एक्टर चंदन. के. आनंद

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में जान्हवी कपूर के साथ अभिनय करने वाले चंदन. के. आनंद ने शेयर किए अनुभव।

less than 1 minute read
Google source verification
कोई भी भूमिका छोटी या बड़ी नहीं होती, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर बहुत मेहनती है— एक्टर चंदन. के. आनंद

कोई भी भूमिका छोटी या बड़ी नहीं होती, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर बहुत मेहनती है— एक्टर चंदन. के. आनंद

जयपुर

फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में मुख्य किरदार निभाने वाली जान्हवी कपूर के अभिनय को लेकर काफी चर्चाएं है। हर कोई तारीफ कर रहा है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनय करने वाले चंदन. के. आनंद ने भी उनकी जमकर तारीफ की। वर्तमान में कलर्स पर बैरिस्टर बाबू में नेगेटिव कैरेक्टर में नजर आ रहे चंदन ने फिल्म ( gunjan saxena the kargil girl ) के अनुभव शेयर किए। कहा कि मैं प्रशिक्षण शिविर में एयरफोर्स कमांडिंग की भूमिका में हूं। जहां पर जान्हवी का प्रशिक्षण सत्र एक लड़ाकू पायलट बनने के लिए उसके सपने के साथ शुरू होता है।

मुझे गीत में उस भाग में पेशकश की गई थी। हालांकि यह वास्तव में छोटा हिस्सा है, लेकिन जिस तरह की प्रतिक्रिया मुझे मिली। वह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि जैसा है। यह साबित करता है कि कोई छोटी और बड़ी भूमिकाएं नहीं हैं। यह एक अभिनेता के किरदार को निभाने में एक प्रभाव हो सकता है। उस गीत में कुछ पंक्तियों की पेशकश की गई थी लेकिन मेरे लिए पर्याप्त था कि मैं अधिकारी की ताकत को चित्रित कर सकूं।

जान्हवी ने किया मजबूत चरित्र को चित्रित

जान्हवी ( Janhvi Kapoor ) जरूर श्रीदेवी की बेटी हैं, लेकिन युवा प्रतिभाएं बहुत मेहनती पेशेवर हैं। एक अभिनेता के रूप में अपने शिल्प का विकास कर रही हैं। उन्होंने गुंजन सक्सेना के इस तरह के एक मजबूत चरित्र को चित्रित किया है। वहीं, पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) दिल्ली थिएटर से ही प्रिय मित्र है। हम दो दशक से अधिक समय से एक-दूसरे को जानते हैं। वह अब एक महान स्टार हैं।

बता दें कि चंदन के आनंद इस फिल्म से पहले 'द बॉडी', इम्तियाज़ अली की 'लव आज कल', 'रंगबाज' सहित कई टीवी सीरियल्स में अभिनय करते हुए नजर आ चुके हैं।

Story Loader