scriptइस गुर्जर नेता ने किरोड़ी सिंह बैंसला पर साधा निशाना, कह डाली कुछ ऐसी बात | Gurjar Leader Himmat Singh Comments on Kirori Singh Bainsla | Patrika News
जयपुर

इस गुर्जर नेता ने किरोड़ी सिंह बैंसला पर साधा निशाना, कह डाली कुछ ऐसी बात

हिम्मत सिंह ने बैंसला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुर्जर आंदोलन में जिस भाजपा ने गोली चलवाई, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया उस भाजपा में वापसी होने पर मुबारकबाद…

जयपुरApr 11, 2019 / 04:55 pm

dinesh

bainsla
जयपुर।

लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Election 2019 ) से पहले प्रदेश में सियासी पारा पूरे उफान पर है। राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गज अपनी खुद की पार्टियों को छोड़ दूसरी पार्टियों को ज्वॉइन कर रहे हैं। बुधवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ( Kirori Singh Bainsla ) भी एक बार फिर से भाजपा में वापस शामिल हो गए। इस पर कभी उनके खास साथी रहे गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ( Himmat Singh Gurjar ) ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। हिम्मत सिंह ने बैंसला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुर्जर आंदोलन में जिस भाजपा ने गोली चलवाई, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया उस भाजपा में वापसी होने पर मुबारकबाद।
उन्होंने ट्वीट किया कि …
हमारा आन्दोलन पिछड़े समाज को हक़ दिलाने का है, भाजपा ने गोली चलवाई और 73 गुर्जर समाज के युवा शहीद कर दिये तथा मेरे और बैसला जी तथा अन्य नेतृत्व करने वाले नेताओं के खिलाफ भाजपा ने ही ‘राज्यद्रोह‘ और ‘राष्ट्रद्रोह‘ के मुक़दमे लगाये। मुबारक हो आपकी राजनिती…
भाजपा के शासन में हुए गुर्जर आरक्षण आन्दोलन में मेरे और बैंसला जी तथा हमारे साथियों के खिलाफ धारा-124ए,121ए के तहत मुक़दमे दर्ज किए गए। हमें ‘देशद्रोही, राज्यद्रोही’ माना था। सवाल यह है कि बैंसला जी की घर वापसी से भाजपा ने उन्हें देशभक्ति सर्टिफिक़ेट दे दिया…
https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw
 

आपको बता दें कि कुछ समय से किरोड़ी सिंह बैंसला और हिम्मत सिंह में दूरियां आ गई है! गौरतलब है कि बुधवार को गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अपनेपुत्र विजय बैंसला के साथ बीजेपी की सदस्यता ले ली है। दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किरोड़ी सिंह बैंसला गुर्जर आंदोलन के बड़े नेता हैं। बैंसला जी के आने से हम राजस्थान 25 की 25 सीटें जीतेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो