
गुरु पुष्य नक्षत्र आज, भगवान गणेश का होगा पंचामृत अभिषेक
जयपुर. शहर के प्रथम पूज्य के मंदिरोें में गुरुवार को गुरु-पुष्य नक्षत्र में भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक होगा। इस दौरान लंबोदर को फूल बंगले में भी विराजमान किया जाएगा। लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने से खरीददारी के लिए सुबह से बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलेगी। पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि इस योग के समय किए गए कार्यों में सफलता एवं शुभता में वृद्धि होगी। साथ ही व्यक्ति को सकारात्मक फलों की प्राप्ति होगी। यह पुष्य नक्षत्र 27 नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र है, जिसे बहुत ही शुभ माना है। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में सुबह 7 बजे से 251 किलो दूध, 21 किलो दही, सवा पांच किलो बूरा, शहद से बने पंचामृत से अभिषेक होगा। ब्रह्मपुरी स्थित दक्षिणावर्ती नहर के गणेश मंदिर, सूरजपोल के श्वेत सिद्धी विनायक, चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर, बड़ी चौपड़ स्थित ध्वजाधीश, चौड़ा रास्ता के काले गणेशजी सहित अन्य गणेश मंदिर में भी सुबह पुष्याभिषेक होगा।
Published on:
27 May 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
