21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…बस पांच मिनट और पाएं काले-घने और खूबसूरत बाल

आप घर पर ही खूबसूरत बाल पा सकती हैं तो देर किस बात की, ये होममेड रेसिपीज अपनाइए और लहराते खूबसूरत बाल पाएं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 04, 2018

tips


ये रेशमी जुलफे...बॉलीवुड फिल्मों में खूबसूरत जुल्फों को लेकर कई नगमें बनाए गए हैं। कोई हीरो इन्हें काली घटा कहता है, तो कोई इन्हें रेशम। हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसके रेशमी और लंबे बाल हो। इसके लिए लड़कियां कई जतन करती हैं। कोई ब्यूटीपार्लर का चक्कर काटती हैं तो कोई हेयर एक्सपर्ट की सलाह लेती हैं। आपको यह जानकर हैरत होगी कि घर से बाहर जाएं बगैर भी आप घर पर ही खूबसूरत बाल पा सकती हैं तो देर किस बात की, ये होममेड रेसिपीज अपनाइए और लहराते खूबसूरत बाल पाएं।

बचपन से ही सुनते आए हैं अगर बाल बढ़ाना है तो उसमें तेल लगाना होगा। आजकल लड़कियां तेल लगाने से बचती हैं, पर आपकी यह आदत आपके बालों की दुुश्मन हो सकती है। ज्यादा नहीं तो कम से कम बालों में तकरीबन 1 घंटे के लिये तेल लगा रहने दें, जिससे बालों की जड़ तेल को पूरी तरह से सोख ले। सिर पर हल्के गरम तेल से मालिश करें और गरम पानी में डुबोई हुई तौलिये से सिर ढंक कर भाप लें।

जल्दी बाल बढ़ाने के लिये कोई भी तेल कारगर नहीं होता। इसके लिये सबसे अच्छा तेल बादाम का होता है। बादाम के तेल में विटामिन इ भारी मात्रा में पाया जाता है।

जिस तरह से बालों में तेल लगाना जरूरी है उसी तरह से बालों की सफाई और धुलाई भी बहुत जरुरी है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्हें हफ्ते में दो बार जरूर धोएं। आपके सिर की सफाई बहुत जरूरी है।

अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं, तो शैंपू करने से पहले एप्पल साइडर विनेगर से स्काल्प मसाज करें। इसके अलावा बालों को तीन महीने पर एक बार जरूर ट्रिम करवाएं, जिससे दोमुंहे बालों से निजात मिले। बालों को ट्रिम करवाने से बाल जल्दी जल्दी बढ़ते हैं। अगर आप अंडा खाते हैं तो अंडे को भी बालों के लिए काम में ले सकते हैं। अंडे का पीला भाग 3/4 कप गर्म पानी और थोडे-से ऑलिव ऑयल में मिलाकर फेंटे और धोने से पहले बालों में लगाएं।

ये भी पढ़ें

image