
Hajj 2023: हज जाने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले सप्ताह हो सकता है ये बड़ा काम
जयपुर। देश से मुकद्दस सफर हज-2023 के लिए आवेदनों की शुरुआत अब तक नहीं हुई है। दिसंबर में ही अरब सरकार की ओर से जारी देश के कोटे के बाद भी आवेदन शुरू नहीं होने से राजस्थान समेत अन्य राज्यों से हज की चाह रखने वाले यात्री मायूस हैं। आवेदन में लगभग तीन महीने की देरी होने के बावजूद केंद्रीय हज कमेटी के दिशानिर्देशों के लिए यात्रियों में असमंजस बढ़ता जा रहा है। राजस्थान राज्य हज कमेटी के मुताबिक फिलहाल कहीं भी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। इस साल आवेदनों में देरी काफी हो चुकी है। अगले सप्ताह तक नई हज पॉलिसी (2023 से 2027) लागू होने के पूरे आसार हैं।
जल्द आवेदन शुरू हों
राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि जल्द आवेदन शुरू हो, साथ ही प्रस्थान स्थल जयपुर एयरपोर्ट करने की मांग है, साथ ही सफर भी सस्ता हो। निजामुद्दीन ने बताया कि केंद्रीय हज कमेटी मुंबई हज कमेटी से लगातार संपर्क में है, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। लगातार पूरे प्रदेश से लोग फोन कर पूछ रहे हैं। अब आवेदकों में रोष है। जनवरी में लॉटरी खुलने का समय होता है।
मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट जल्द बनवा लें
जो लोग हज करना चाहते हैं वह अपना मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट जल्द बनवा लें। उन्होंने बताया कि हज यात्रा-2023 के आवेदन पत्र ऑनलाइन शीघ्र ही भरे जाने संभावित है। हर साल राजस्थान से 15 हजार के आसपास आवेदन होते हैं।
— अमीन कागजी, चेयरमैन, राजस्थान स्टेट हज कमेटी
Published on:
01 Feb 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
