18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएस स्टूडेंट्स के लिए हाफ डे सेमिनार

सीएस स्टूडेंट्स के लिए हाफ डे सेमिनार

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 21, 2021

सीएस स्टूडेंट्स के लिए हाफ डे सेमिनार

सीएस स्टूडेंट्स के लिए हाफ डे सेमिनार

सीएस स्टूडेंट्स के लिए हाफ डे सेमिनार
भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर की ओर से रविवार को हाफ डे सेमिनार का आयोजन किया गया। संस्थान की जयपुर चैप्टर की सचिव सीएस दीया शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनकम टैक्स कमिश्नर रोली अग्रवाल रहीं। दीया शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज के दौर में सीएस प्रोफेशन के लिए प्रदेश में क्या क्या संभावनाएं और कठिनाइयां हैं। पहले तकनीकी सत्र में सीए दीपक जैन ने इम्पेक्ट ऑफ टैक्स एमेंडमेंट्स ऑन डिविडियंट्स पर अपना उद्बोधन दिया। दूसरे सेशन में चैलेंजेज ऑफ सीएस प्रोफेशन इन राजस्थान पर पैनल डिस्कशन किया गया जिसमें सीएस पूजा चंदानी, पूर्व अध्यक्षा जोधपुर चैप्टर, सीएस मीना मंघनानी अध्यक्षा अजमेर चैप्टर और सीएस अनूप जगेतीअ सैक्रेटरी भीलवाड़ा ने अपने विचार रखे। चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष सीएस श्याम अग्रवाल ने बताया कि हमें पंचायत गर्वेंनेंस कोड पर ध्यान देना चाहिए और गांव पंचायत में गवर्नेंस कोड बहुत ही बढि़या होता है। कार्यक्रम का संचालन सीएस अभिषेक गोस्वामी सचिव जयपुर चैप्टर ने किया। कार्यक्रम में मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सीएस नितिन हॉतचंदानी, सीएस राहुल शर्मा और उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष विमल गुप्ता उपस्थित थे।